टी-20 मैचों की एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के जमाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज, एक अफगानिस्तान का बल्लेबाज भी है शामिल

Updated: Sun, Dec 13 2020 09:35 IST
Chris Gayle

क्रिकेट दर्शक आजकल वनडे और टेस्ट मैचों से ज्यादा टी-20 क्रिकेट के प्रति आकर्षित है और इसका मुख्य कारण है मैदान पर छक्कों और चौकों की बारिश। टी-20 मैचों में ऐसे कई मैच हुए जब बल्लेबाजों की धमाकेदार पारियों से गेंदबाजों पर शामत आई है। आज हम बात करेंगे टी-20 मैचों में सबसे ज्यादा छक्के जमाने वाले टॉप-5 बल्लेबाजों के नाम को।


क्रिस गेल- इस लिस्ट में पहला नाम वेस्टइंडीज के धाकड़ बल्लेबाज यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल का है। गेल ने 2017 में बांग्लादेश प्रीमियर लीग में रंगपुर राइडर्स और ढाका डायनामाइट के बीच हुए मैच में रंगपुर राइडर्स की तरफ से खेलते हुए मैच में कुल 18 छक्के जमाए थे। इस दौरान उन्होंने 146 रनों की नाबाद पारी खेली थी।


क्रिस गेल- इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर भी क्रिस गेल का ही नाम शामिल है। गेल ने साल 2013 में एक आईपीएल मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से खेलते हुए पुणे वारियर्स इंडिया के खिलाफ नाबाद 175 रनों की पारी खेली थी जिसमें उन्होंने कुल 17 छक्के जमाने का कारनामा किया था।


ग्राहम नैपियर- इंग्लैंड के बल्लेबाज ग्राहम नैपियर ने साल 2008 में घरेलू टी-20 टूर्नामेंट के दौरान एसेक्स की तरफ से खेलते हुए ससेक्स के खिलाफ कुल 16 छक्के जमाए थे। इस दौरान उन्होंने नाबाद 152 रनों की पारी खेली थी।


दसुन सनाका- श्रीलंका के बल्लेबाज दसुन सनाका ने साल 2016 में एआईए टी-20 प्रीमियर लीग में सिंहलास की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए सराकेन्स के खिलाफ 123 रनों की पारी खेली थी। इस दौरान उन्होंने 16 छक्के जमाए थे।


हज़रतुल्लाह जजाई- अफगानिस्तान के शानदार बल्लेबाज हज़रतुल्लाह जजाई ने साल 2019 में आयरलैंड के खिलाफ हुए टी-20 मैच में नाबाद 162 रनों की पारी खेली थी जिसमें उनके नाम 16 छक्के दर्ज है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें