IPL में सबसे ज्यादा छक्के मारने वाले टॉप-5 बल्लेबाज, तीसरे नंबर पर चौंकाने वाला नाम
कोरोना वायरस के कारण आईपीएल 2020 को 15 अप्रैल तक के लिए स्थगित कर दिया गया था। लेकिन इस महामारी के बढ़ते प्रकोप के चलते फिलहाल आईपीएल का आयोजन होना मुश्किल लग रहा है। ऐसे मे हम क्रिकेट फैंस के लिए लाए हैं आईपीएल के कुछ रिकॉर्ड। आज हम आपको बताएंगे आईपीएल में सबसे ज्यादा छक्के मारने वाले टॉप-5 बल्लेबाजों के बारे में।
क्रिस गेल
यूनिवर्स बॉस के नाम से मशहूर वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल के नाम आईपीएल में सबसे ज्यादा छक्के मारने का रिकॉर्ड है। गेल ने आईपीएल में खेली गए 125 मैचों की 124 पारियों में 326 छक्के मारे हैं। वह अकेले खिलाड़ी हैं जिन्होंने इस टूर्नामेंट में 300 से ज्यादा छक्के मारे हैं।
एबी डी विलियर्स
मिस्टर 360 क्रिकेटर यानी साउथ अफ्रीका के एबी डी विलियर्स इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं। डी विलियर्स ने आईपीएल में खेले गए 154 मैचों की 142 पारियों में 212 छक्के मारे हैं।
एमएस धोनी
चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान औऱ विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी ने अब तक आईपीएल में खेले 190 मैचों की 170 पारियों में 209 छक्के मारे हैं। बता दें कि धोनी ने अधिकतर निचले क्रम में बल्लेबाजी करते हैं। ऐसे में भी बतौर भारतीय इस लिस्ट में सबसे आगे हैं।
रोहित शर्मा
मुंबई इंडियंस के कप्तान और हिटमैन के नाम से मशहूर रोहित शर्मा ने आईपीएल में खेले गए 188 मैचों की 183 पारियों में 194 छक्के मारे हैं।
सुरेश रैना
चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार बल्लेबाज सुरेश रैना ने अब तक आईपीएल में खेले गए 193 मैचों की 189 पारियों में 194 छक्के मारे हैं।