2025 में सबसे ज्यादा इंटरनेशनल रन बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाज
Top 5 Batter With Most International Runs in 2025:ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड के बीच मेलबर्न टेस्ट की समाप्ति के साथ ही साल 2025 में पुरुष इंटरनेशनल क्रिकेट का कैलेंडर समाप्त हो गया। बल्लेबाजों के लिहाज से यह साल 2025 ठीकठाक रहा और कई बेहतरीन पारियां देखने को मिली। आइए जानते हैं साल 2025 में इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप बल्लेबाजों के बारे हैं।
शुभमन गिल
साल 2025 में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में भारत के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल पहले नंबर पर रहे। उन्होंने तीनों फॉर्मेट में 35 मैच में 42 पारियों में 1764 रन बनाए। जिसमें उन्होंने 7 शतक और 3 अर्धशतक जड़े, जिसमें उनका बेस्ट स्कोर 269 रन रहा।
शाई होप
दूसरे नंबर पर वेस्टइंडीज के धाकड़ बल्लेबाज शाई होप ने 42 इंटरनेशनल मैच की 50 पारियों में 1760 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 5 शतक और 9 अर्धशतक जड़े हैं और उनका बेस्ट स्कोर 140 रन रहा है।
जो रूट
इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट ने इस साल इंटरनेशनल क्रिकेट में 25 मैच की 33 पारियों में 1613 रन बनाए। बता दें कि वह इंग्लैंड के लिए टी-20 इंटरनेशनल नहीं खेलते। उन्होंने इस दौरान 7 शतक और 5 अर्धशतक जड़े हैं,जिसमें बेस्ट स्कोर नाबाद 166 रन रहा।
ब्रायन बेनेट
जिम्बाब्वे के ब्रायन बेनेट ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 39 मैच की 46 पारियों में 1585 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 3 शतक और 8 अर्धशतक हैं, जिसमें 169 रन उनका बेस्ट स्कोर रहा।
आगा सलमान
पाकिस्तान के टी-20 इंटरनेशनल कप्तान आगा सलमान ने 2025 में इंटरनेशनल क्रिकेट में 56 मैच की 58 पारियों में 1569 रन बनाए। इसमें उन्होंने 2 शतक और 9 अर्धशतक जड़े और उनका बेस्ट स्कोर 134 रन रहा।