Shubman Gill ने T20 World Cup 2026 से बाहर किए जाने पर तोड़ी चुप्पी,सिलेक्टर्स पर दिया बड़ा बयान

Updated: Sat, Jan 10 2026 15:35 IST
Image Source: X.Com (Twitter)

भारतीय वनडे टीम के कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) ने टी-20 वर्ल्ड कप 2026 से बाहर किए जाने पर अपनी चुप्पी तोड़ी है। गिल जो गौतम गंभीर के हेड कोच बनने के बाद से टी-20 इंटरनेशनल टीम के उप कप्तान थे, उनका नाम टूर्नामेंट के लिए चुनी गई भारत की 15 सदस्यीय टीम में नहीं है। 

न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की वनडे सीरीज़ से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोलते हुए गिल ने टीम में शामिल न किए जाने के बारे में बात की और कहा कि उन्होंने सिलेक्टर्स के फैसले को मान लिया है और उन्हें भरोसा है कि उनकी किस्मत में जो लिखा है, वह उन्हें ज़रूर मिलेगा।

गिल ने कहा, “ सबसे पहले, मेरा मानना है कि मेरी ज़िंदगी में, मैं वहीं हूं जहां मुझे होना चाहिए। मेरी किस्मत में जो भी लिखा है, वो मुझे मिलेगा। एक खिलाड़ी के तौर पर मैं अपनी टीम के लिए मुकाबले जीतना चाहता हूं, लेकिन इसके बावजूद, मैं सिलेक्टर्स के फैसले का सम्मान करता हूं। मैं टी-20 टीम को बहुत शुभकामनांए देता हूं, मुझे उम्मीद है कि वो वर्ल्ड कप जीतेंगे।” 

पिछले साल एशिया कप से पहले शुभमन गिल को टी-20 इंटरनेशनल टीम में शामिल किया गया था। भारतीय मैनेजमेंट को उम्मीद है कि यह आक्रामक बल्लेबाजी यूनिट के साथ खेलते हुए अच्छा प्रदर्शन करेंगे। गिल ने टीम में संजू सैमसन की जगह ली , जिन्होंने पिछले 12 महीने में 3 टी-20 इंटरनेशनल शतक जड़े थे। उन्होंने अपने दोस्त अभिषेक शर्मा के साथ मिलकर इस फॉर्मेट में भारतीय पारी की शुरूआत की। 

यह कदम उल्टा पड़ गया और भारत को अपने अपने बल्लेबाजी स्टाइल को बरकरार रखन में दिक्कत हुई, जो गौतम गंभीर की कप्तानी में टीम की पहचान बन गया था। आखिरकार टी-20 वर्ल्ड कप से ठीक पहले गिल को लेकर किए प्रयोग को छोड़ना पड़ा। क्योंकि सिलेक्टर्स इस बात पर अड़े थे कि सैमसन को बैटिंग लाइन-अप में टॉप पर वापस आना चाहिए।

Also Read: LIVE Cricket Score

टी-20 वर्ल्ड कप 2026 की शुरूआत 7 फरवरी से होगी और भारत अपना पहला मैच अमेरिका के खिलाफ खेलेगा।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें