टॉप-5 बल्लेबाज जिन्होंने वर्ल्ड कप इतिहास में खेली है सबसे बड़ी पारी, दो ने ठोके हैं दोहरे शतक

Updated: Mon, Sep 18 2023 15:27 IST
Image Source: Google

Top-5 Highest Score In World Cup History: भारत की मेजबानी में 5 अक्टूबर से आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप के 13वें संस्करण की शुरूआत होगी। इस टूर्नामेंट का पहला मुकाबला मौजूदा चैंपियन इंग्लैंड और पिछले वर्ल्ड कप रनरअप रही टीम न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। अब तक खेले गए वर्ल्ड कप के 12 संस्करण में टीमों की कामयाबी में उनके बल्लेबाजों ने अहम रोल निभाया है। यही वजह है आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताएंगे उन 5 बल्लेबाजों के नाम जिन्होंने वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाए।

5. विव रिचर्ड्स (Viv Richards) - वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज विव रिचर्ड्स ओडीआई वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे बड़ा स्कोर बनाने के मामले में नंबर पांच पर मौजूद हैं। रिचर्ड्स ने आईसीसी के इस बड़े टूर्नामेंट में साल 1987 में श्रीलंका के खिलाफ कराची में खेले गए मुकाबले में 125 गेंदों पर 16 चौके और 7 छक्के ठोककर 181 रनों की तूफानी पारी खेली थी। इस दौरान रिचर्ड्स का स्ट्राइक रेट 144.80 का रहा था। विव रिचर्ड्स की यह पारी आज भी वर्ल्ड कप के इतिहास की पांचवीं सबसे बड़ी पारी है।

4. सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) - भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज कप्तान सौरव गांगुली भी इस लिस्ट का हिस्सा हैं। सौरव ने 1999 के वर्ल्ड कप में श्रीलंका के खिलाफ 158 गेंदों पर 183 रन ठोके थे। दादा ने अपनी इस पारी में 17 चौके और 7 गगनचुंबी छक्के लगाए थे। बता दें कि इस मैच में गांगुली ने 210 मिनट बल्लेबाजी की थी।

3. गैरी कर्स्टन (Gary Kirsten) - साउथ अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज गैरी कर्स्टन ओडीआई वर्ल्ड कप में सबसे बड़ा स्कोर बनाने के मामले में नंबर तीन पर मौजूद हैं। गैरी कर्स्टन ने साल 1996 में यूएई के खिलाफ अपना रौद्र रूप दिखाया था। इस मैच में उन्होंने 159 गेंदों पर नाबाद 188 रन ठोके थे। अपनी पारी में साउथ अफ्रीका के विस्फोटक बल्लेबाज ने 13 चौके और 4 छक्के जड़े थे। उन्होंने कुल 210 मिनट तक मैदान पर समय बिताया था।

2. क्रिस गेल (Chris Gayle) - विस्फोटक कैरेबियाई बल्लेबाज क्रिस गेल का नाम इस लिस्ट में शामिल ना हो ऐसा तो हो ही नहीं सकता। जी हां, गेल ओडीआई वर्ल्ड कप में सबसे बड़ी पारी खेलने के मामले में नंबर दो पर मौजूद हैं। गेल उन चुनिंदा दो खिलाड़ियों में से एक हैं जिन्होंने वर्ल्ड कप के इतिहास में दोहरा शतक ठोकने का कारनामा किया है। गेल ने जिम्बाब्वे के खिलाफ साल 2015 में खेले गए वर्ल्ड कप में 146.25 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करके कुल 215 रन बनाए थे। गेल की यह पारी क्रिकेट फैंस आज भी नहीं भूला सके हैं।

Also Read: Live Score

1. मार्टिन गप्टिल (Martin Guptill) - न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के दिग्गज सलामी बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल ओडीआई वर्ल्ड कप में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले खिलाड़ी हैं। मार्टिन गप्टिल के नाम यह खास रिकॉर्ड दर्ज है। गप्टिल ने साल 2015 के वर्ल्ड कप में वेस्टइंडीज की टीम के खिलाफ तूफानी बल्लेबाजी करके दोहरा शतक ठोका था। उन्होंने 163 गेंदों पर 24 चौके और 11 गगनचुंबी छक्के लगाकर नाबाद 237 रन बनाए थे। इस दिन कैरेबियाई टीम का कोई भी गेंदबाज गप्टिल के सामने टिक नहीं सका था। यही वजह है आज यह रिकॉर्ड गप्टिल के नाम दर्ज है। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें