Top-5 खिलाड़ी जिन्होंने साल 2025 में India के लिए बनाए सबसे ज्यादा T20I रन, एक World Cup स्क्वाड का नहीं है हिस्सा
साल 2026 में आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप होने वाला है तो आइए आज इस खास आर्टिकल के जरिए हम आपको बताते हैं उन टॉप-5 खिलाड़ियों के बारे में जिन्होंने साल 2025 में भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाए। इस लिस्ट में एक ऐसा भी खिलाड़ी शामिल है जो कि साल 2026 में होने वाले वर्ल्ड कप के लिए भारत की स्क्वाड में नहीं चुना गया है।
5. संजू सैमसन (Sanju Samson): भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज़ संजू सैमसन साल 2025 में भारत के लिए पांचवें सर्वाधिक टी20 इंटरनेशनल रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे। उन्होंने 15 मैच की 11 इनिंग में 222 रन बनाकर ये पायदान हासिल किया। हालांकि इस दौरान उनका औसत सिर्फ 20.18 का रहा और उन्होंने एक ही अर्धशतक जड़ा।
4. शुभमन गिल (Shubman Gill): टीम इंडिया के प्रिंस शुभमन गिल, जो कि कुछ समय पहले तक टी20 टीम के उपकप्तान थे, वो इस खास लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं। साल 2025 में शुभमन गिल ने भारत के लिए 15 टी20 इंटरनेशनल खेले और 24.25 की औसत से कुल 291 रन बनाए। हालांकि साल के अंत तक उनका फॉर्म बेहद ही खराब हो गया और इसी वज़ह से उन्हें टी20 वर्ल्ड कप स्क्वाड के लिए भी नहीं चुना गया।
3. हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya): भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या साल 2025 में टीम इंडिया के लिए तीसरे सर्वाधिक टी20 रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे। उन्होंने 15 मैचों की 12 इनिंग में लगभग 33 की औसत और 150 की स्ट्राइक रेट से 302 रन बनाकर ये पायदान हासिल किया। इस दौरान उन्होंने 22 चौके, 18 छक्के और 3 अर्धशतक ठोके।
2. तिलक वर्मा (Tilak Varma): एशिया कप 2025 के फाइनल के सबसे बड़े हीरो तिलक वर्मा इस लिस्ट में ना हो ऐसा तो हो ही नहीं सकता। 23 साल के तिलक ने साल 2025 में भारत के लिए 20 मैचों की 18 इनिंग में लगभग 47 की औसत और 130 की स्ट्राइक रेट से 567 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 41 चौके, 25 छक्के और 4 अर्धशतक जड़े।
Also Read: LIVE Cricket Score
1. अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma): युवराज सिंह के शिष्य और भारतीय टीम के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज़ अभिषेक शर्मा साल 2025 में देश के लिए सर्वाधिक टी20 इंटरनेशनल रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे। 25 साल के अभिषेक ने साल 2025 में 21 मैचों की 21 इनिंग में 42 की औसत और 193 की स्ट्राइक रेट से 859 रन जड़कर ये कारनामा किया। खास बात ये भी है कि इस दौरान उन्होंने 1 सेंचुरी और 5 हाफ सेंचुरी लगाई।