Top-5 खिलाड़ी जिन्होंने साल 2025 में India के लिए बनाए सबसे ज्यादा ODI रन, King Kohli हैं नंबर-1

Updated: Fri, Dec 26 2025 14:51 IST
Top-5 Players With Most ODI Runs for India In 2025

Top-5 Players With Most ODI Runs for India In 2025: साल 2025 खत्म होने में अब कुछ ही दिन बचे हैं तो आइए आज इस खास आर्टिकल के जरिए हम आपको बताते हैं उन टॉप-5 खिलाड़ियों के नाम जिन्होंने साल 2025 में भारत के लिए ODI क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाए।

5. केएल राहुल (KL Rahul): इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर भारतीय टीम के डिपेंडेबल केएल राहुल हैं जिन्होंने साल 2025 में देश के लिए वनडे फॉर्मेट में 14 मैचों की 11 इनिंग में 367 रन बनाए। जान लें कि इस दौरान उन्होंने 52.42 की औसत से रन जोड़े। वो मौजूदा समय में ODI टीम में बतौर विकेटकीपर पहली पसंद हैं।

4. शुभमन गिल (Shubman Gill): भारतीय टीम के ODI कैप्टन शुभमन गिल इस लिस्ट में ना हो ऐसा तो हो ही नहीं सकता। 26 साल के गिल ने साल 2025 में वनडे फॉर्मेट में भारत के लिए 11 मैचों की 11 इनिंग में 49 की औसत की से 490 रन ठोके। खास बात ये है कि इस दौरान गिल ने 2 सेंचुरी और 2 हाफ सेंचुरी बनाई।

3. श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer): टीम इंडिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज़ों में से एक श्रेयस अय्यर इस लिस्ट में तीसरे पायदान पर मौजूद हैं। उन्होंने साल 2025 में देश के लिए 11 मैचों की 10 इनिंग में लगभग 50 की औसत से 496 रन बनाकर ये पॉजिशन हासिल की। बताते चलें कि 2025 में उन्होंने ODI में 5 अर्धशतक जड़े।

2. रोहित शर्मा (Rohit Sharma): भारतीय टीम के पूर्व कैप्टन रोहित शर्मा, जो कि वर्ल्ड क्रिकेट में हिटमैन के नाम से मशहूर हैं, वो साल 2025 में भारत के लिए वनडे में दूसरे सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे। हिटमैन ने देश के लिए 14 मैचों की 14 इनिंग में 50 की औसत और लगभग 100 की स्ट्राइक रेट से 650 रन बनाकर ये कारनामा किया। गौरतलब है कि इस दौरान उन्होंने 2 शतक और 4 अर्धशतक ठोके।

Also Read: LIVE Cricket Score

1. विराट कोहली (Virat Kohli): साल 2025 में भारत के लिए वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने का महारिकॉर्ड टीम इंडिया के किंग विराट कोहली ने अपने नाम किया, जिन्होंने 13 मैचों की 13 इनिंग में 65 की शानदार औसत से 651 रन बनाए। विराट ने साल 2025 में 3 वनडे शतक और 4 अर्धशतक बनाए।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें