ना पोलार्ड ना एबी डी विलियर्स, IPL 2021 में इस बल्लेबाज का है सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट; देखें टॉप-5 बल्लेबाजों की लिस्ट

Updated: Thu, May 06 2021 11:34 IST
Image Source: Google

बायोबबल में लगातार बढ़ते कोरोना मामलों के चलते बीसीसीआई ने 4 मई को आईपीएल के 14वें सीजन को फिलहाल के लिए रोक देने का फैसला किया। कोलकाता नाइट राइडर्स, चेन्नई सुपरकिंग्स, दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाड़ियों व सपोर्ट स्टाफ का रिजल्ट पॉजिटिव आने के बाद टूर्नामेंट को विराम देने पर विचार हुआ।

हालांकि अभी तक इस सीजन कुल 29 मैच खेले गए थे और ऐसे में एक नजर डालते है उन टॉप-5 बल्लेबाजों पर जिनका स्ट्राइक रेट रहा है सबसे शानदार।

अंबाती रायडू- चेन्नई की ओर से मिडिल ऑर्डर में खेलने वाले अंबाती रायडू का स्ट्राइक रेट आईपीएल 2021 में 200.00 का रहा है। इस दौरान 7 मैचों में इनके बल्ले से कुल 136 रन निकलें जिसमें इनका उच्चतम स्कोर नाबाद 72 रनों का रहा है।


कीरोन पोलार्ड - मुंबई इंडियंस इस सीजन सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट वाले बल्लेबाजों में दूसरे नंम्बर पर है। अभी तक के 7 मैचों में पोलार्ड का स्ट्राइक रेट 171.42 का रहा है और उन्होंने कुल 168 रन बटोरें है। पोलार्ड का उच्चतम स्कोर नाबाद 87 रनों का रहा है।


पृथ्वी शॉ - दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेलने वाले  युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ का स्ट्राइक रेट इस सीजन 166.48 का रहा है। उन्होंने 8 मैचों में 308 रन बनाए है जिसमें इनका उच्चतम स्कोर 82 रन रहा है जो इन्होंने केकेआर के खिलाफ बनाए थे।


पैट कमिंस - कोलकाता नाईट राइडर्स की ओर से खेलने वाले ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजी ऑलराउंडर पैट कमिंस ने 7 मैचों में 166.07 की स्ट्राइक रेट से कुल 93 रन बनाए है जिसमें इनका उच्चतम स्कोर नाबाद 66 रन रहा है।


एबी डी विलियर्स - रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर से खेलने वाले साउथ अफ्रिका के मिस्टर 360° यानी एबी डी विलियर्स का स्ट्राइक रेट आईपीएल 2021 में 164.28 रहा है। डी विलियर्स ने अभी तक 7 मैचों में 207 रन बनाए थे जिसमें उनका उच्चतम स्कोर नाबाद 76 रनों का रहा था।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें