Top-5 गेंदबाज़ जिन्होंने भारत-साउथ अफ्रीका टेस्ट में चटकाए सबसे ज्यादा विकेट, नंबर-1 पर हैं Team India का Jumbo
Top-5 Players With Most Wickets In India vs South Africa Test: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच शुक्रवार, 14 नवंबर से दो मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज होगा। यही वज़ह है आज इस खास आर्टिकल के जरिए हम आपको बताने वाले हैं उन टॉप-5 गेंदबाज़ों के बारे में जिन्होंने भारत और साउथ अफ्रीका टेस्ट में सर्वाधिक विकेट लेने का कारनामा किया।
5. मोर्ने मोर्केल (Morne Morkel): साउथ अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज़ और भारतीय टीम के वर्तमान बॉलिंग कोच मोर्ने मोर्केल इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर मौजूद हैं। उन्होंने भारत के खिलाफ 17 टेस्ट की 31 इनिंग में 58 विकेट लेकर ये कारनामा किया है। उन्होंने अपने देश के लिए 86 टेस्ट में 309 विकेट चटकाए।
4. हरभजन सिंह (Harbhajan Singh): भारतीय टीम के दिग्गज स्पिनरों में से एक हरभजन सिंह भारत-साउथ अफ्रीका टेस्ट में चौथे सर्वाधिक विकेट लेने वाले बॉलर हैं। उन्होंने 11 टेस्ट की 19 इनिंग में 60 विकेट लेकर इस लिस्ट में अपनी जगह बनाई है। उन्होंने टीम इंडिया के लिए 103 टेस्ट की 190 पारियो में 417 विकेट झटके।
3. जवागल श्रीनाथ (Javagal Srinath): भारतीय तेज गेंदबाज़ जवागल श्रीनाथ भी इस लिस्ट में शामिल हैं जिन्होंने भारत के लिए साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में 64 विकेट लिए। जान लें कि श्रीनाथ ने 13 टेस्ट की 25 इनिंग में ये विकेट लेकर खास लिस्ट में तीसरा पायदान हासिल किया है।
2. डेल स्टेन (Dale Steyn): साउथ अफ्रीका के महान तेज गेंदबाज़ डेल स्टेन इस लिस्ट का हिस्सा ना हो ऐसा तो हो ही नहीं सकता। डेल स्टेन ने 14 टेस्ट की 23 इनिंग में भारत के 65 विकेट लेकर इस खास रिकॉर्ड लिस्ट में दूसरे पायदान हासिल किया है। इस रफ्तार के सौदागर के नाम 93 टेस्ट की 171 इनिंग में 439 विकेट दर्ज हैं।
Also Read: LIVE Cricket Score
1. अनिल कुंबले (Anil Kumble): भारतीय टीम के दिग्गज स्पिनर अनिल कुंबले, जो कि वर्ल्ड क्रिकेट में जंबो नाम से फेमस हुए वो भारत-साउथ अफ्रीका टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बॉलर हैं। उन्होंने 21 टेस्ट की 40 इनिंग में 84 विकेट लेकर ये कारनामा किया। जान लें कि अनिल कुंबले भारत के सर्वश्रेष्ठ टेस्ट गेंदबाज़ हैं, जिनके नाम 132 टेस्ट मैचों की 236 इनिंग में 619 विकेट दर्ज हैं।