Latest Cricket News: जानें आज की टॉप क्रिकेट ख़बरें 

Updated: Sat, Jan 09 2021 19:00 IST
Cricketnmore

Jan.9 - आज की टॉप क्रिकेट ख़बरें- सिडनी टेस्ट के तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया को 197 रनों की बढ़त मिली है। इससे पहले भारत की पहली पारी 244 रनों पर सिमट गई। देखें पूरा स्कोरकार्ड


भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा अंगूठे में चोट के कारण चौथे टेस्ट मैच से बाहर हो गए है। पढ़े पूरी ख़बर


भारतीय टीम मैनेजमेंट ने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर टीम के दो खिलाड़ी जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज के ऊपर ऑस्ट्रेलियाई दर्शकों द्वारा नस्लभेद टिप्पणी और बयानबाजी के लिए मैच अधिकारियों से शिकायत दर्ज की है।


बीबीएल के 34वें मुकाबले में पर्थ स्कोर्चर्स ने सिडनी थंडर को 17 रनों से हराया। देखें पूरा स्कोरकार्ड


आईसीसी ने श्रीलंकाई स्पिनर अकिला धनंजय के गेंदबाजी एक्शन को को हरी झंडी देते हुए उनके ऊपर से एक साल लंबा बैन हटा दिया है।


साउथ अफ्रीका ने पाकिस्तान दौरे के लिए टीम की घोषणा कर दी है।
ये है पूरी टीम -टीम : क्विंटन डॉ कॉक (कप्तान), टेम्बा बावुमा, एडिन मार्कराम, फाफ डु प्लेसिस, डीन एल्गर, कागिसो रबादा, ड्वायन प्रीटोरियस, केशव महाराज, लुंगी एनगिडी, रासी वान डर डुसैन, एनरिक नोर्टजे, वियान मुल्डर, लुथो सिपाम्ला, बेयुरान हेंड्रिक्स, काइल वैरीयेने, सारेल इरवी, कीगन पीटरसन, तबरेज शम्सी, जॉर्ज लिंडे, डार्नी, डुपावेलियन, ओटेनिल बार्टमैन।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें