IND vs WI: कप्तान विराट कोहली बनेंगे टॉस के बॉस,धोनी भी नहीं बना पाए हैं ऐसा रिकॉर्ड

Updated: Thu, Nov 01 2018 12:03 IST
Twitter

1 नवंबर,(CRICKETNMORE)। वेस्टइंडीज के खिलाफ तिरुवनंतपुरम में खेले जाने वाले पांचवें वनडे में अगर भारतीय कप्तान विराट कोहली टॉस जीत लेते हैं तो वह एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे। अब तक खेले गए चार वनडे मैचों में कोहली ने टॉस जीता है, अगर आज भी ऐसा होता है तो वह वेस्टइंडीज के खिलाफ के खिलाफ एक वनडे सीरीज में सारे टॉस जीतने वाले भारत के पहले कप्तान बन जाएंगे।

कोहली से पहले साउथ अफ्रीका के हैंसी क्रोनिए और ऑस्ट्रेलिया के स्टीव वॉ ने ही वेस्टइंडीज के खिलाफ एक वनडे सीरीज में सभी टॉस जीते हैं। टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भी अपने एक दशक लंबे कप्तानी करियर में ऐसा नहीं कर सके। 

 हैं टीम इंडिया के क्रिकेटर्स की खूबसूरत वाइफ्स,देखें PICS

हालांकि एक वनडे सीरीज में सभी टॉस जीतने की बात की जाए तो मोहम्मद अजहरुद्दीन, राहुल द्रविड़ और एमएस धोनी ने यह कीर्तिमान बनाया है। कोहली ऐसा करने वाले चौथे भारतीय कप्तान होंगे। 

गौरतलब है अगस्त-सितंबर 2018 के खिलाफ हुई टेस्ट सीरीज सभी पांच टेस्ट मैचों में कोहली ने टॉस हारा था। जिसका सबसे बड़ा कारण है कि जब भी टॉस होता तो कोहली हेड्स ही मांगते हैं।  

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें