World Cup से बाहर होकर टूटे हार्दिक पांड्या, सोशल मीडिया पर शेयर किया ये इमोशनल पोस्ट
आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) के बीच भारतीय टीम को एक बड़ा झटका लगा है। दरअसल, स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) चोटिल होने के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं जिस वजह से वह काफी इमोशनल है। हार्दिक ने वर्ल्ड कप से बाहर होने के बाद अपना पहला रिएक्शन सोशल मीडिया पर शेयर किया है।
दरअसल, हार्दिक पांड्या ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से एक ट्वीट करके वर्ल्ड कप से बाहर होने पर दुख प्रकट किया है। हार्दिक कह रहे हैं कि वर्ल्ड कप के बीच अचानक चोटिल होकर बचे हुए टूर्नामेंट से बाहर हो जाना, यह कुछ ऐसा है जिसे वह समझ नहीं पा रहे हैं। उन्होंने लिखा, 'इस तथ्य को पचाना कठिन है कि मैं विश्व कप के शेष भाग में नहीं खेल पाऊंगा। लेकिन मैं पूरी तरह से अपनी टीम के साथ रहूंगा। मैं हर मैच की हर गेंद पर गेंद पर उनके लिए चीयर करूंगा।'
हार्दिक ने यहां अपने फैंस का भी धन्यवाद किया है। उन्होंने आगे लिखा, 'सभी की शुभकामनाओं, प्यार और समर्थन के लिए धन्यवाद, यह अविश्वसनीय है। हमारी टीम खास है और मुझे यकीन है कि हम सभी को गौरवान्वित करेंगे।' आपको बता दें कि बांग्लादेश के खिलाफ पुणे में खेले गए मुकाबले में गेंदबाजी के दौरान हार्दिक अपने फॉलो थ्रू में गेंद को पैर से रोकने के दौरान चोटिल हो गए थे।
Also Read: Live Score
उनके बाएं टखने में चोट आ गई थी, जिसके बाद वह न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के खिलाफ हुए मैच में नहीं खेल पाए। चोटिल होने के बाद पांड्या बेंगलुरु स्थिति नेशनल क्रिकेट अकेडमी चले गए थे और उम्मीद की जा रही थी कि वह नॉकआउट मैचों के लिए फिट हो जाएंगे, लेकिन ऐसा नहीं हो सका है और अब वह टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं। आपको यह भी बता दें कि हार्दिक की रिप्लेसमेंट की घोषणा हो चुकी है। हार्दिक की जगह टीम में तेज गेंदबाज़ प्रसिद्ध कृष्णा को शामिल किया गया है।