Travis Head ने रचा इतिहास, Australia के लिए South Africa के खिलाफ खेली ODI की तीसरी सबसे बड़ी पारी
Travis Head Record: ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज़ ट्रेविस हेड (Travis Head) ने बीते रविवार, 24 अगस्त को साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैके के ग्रेट बैरियर रीफ एरिना स्टेडियम में खेले गए तीसरे ODI मुकाबले (AUS vs SA 3rd ODI) में 142 रनों की शानदार शतकीय पारी खेलकर इतिहास रच दिया। इसी के साथ ट्रेविस हेड ने एक खास रिकॉर्ड लिस्ट में अपनी जगह बना ली है।
जी हां, ऐसा ही हुआ। सबसे पहले ये जान लीजिए कि इस मुकाबले में ट्रेविस हेड ने ऑस्ट्रेलिया के लिए ओपनिंग करते हुए 103 गेंदों पर 17 चौके और 5 छक्के ठोकते हुए 142 रन बनाए। उन्होंने मिचेल मार्श के साथ मिलकर ऑस्ट्रेलिया के लिए पहले विकेट के लिए 34.1 ओवर में 250 रनों की साझेदारी भी की।
गौरतलब है कि मैके ODI में 142 रन ठोकने के बाद अब ट्रेविस हेड ऑस्ट्रेलिया के लिए 50 ओवर फॉर्मेट में साउथ अफ्रीका के सामने सबसे बड़ी पारी खेलने वाले खिलाड़ियों की खास रिकॉर्ड लिस्ट में शामिल होते हुए तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। उन्होंने पूर्व खिलाड़ी रिकी पोंटिंग की साल 2002, में ब्लोमफोंटेन में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली गई 129 रनों की पारी को पीछे छोड़ते हुए ये पायदान हासिल किया है।
ये भी जान लीजिए कि बतौर ऑस्ट्रेलियाई अफ्रीकी टीम के खिलाफ सबसे बड़ी वनडे पारी खेलने का रिकॉर्ड दिग्गज बल्लेबाज़ डेविड वॉर्नर के नाम दर्ज है जिन्होंने साल 2016 में कैपटाउन वनडे के दौरान 173 रन ठोक दिए थे।
ऑस्ट्रेलिया के लिए साउथ अफ्रीका के खिलाफ ODI में सबसे बड़ी पारी
डेविड वॉर्नर - 173 रन, कैपटाउन (साल 2016)
रिकी पोंटिंग - 164 रन, जोहान्सबर्ग (साल 2006)
ट्रेविस हेड - 142 रन, मैके (साल 2015)
रिकी पोंटिंग - 129 रन, ब्लोमफोंटेन (साल 2002)
मार्नस लाबुशेन - 124 रन, ब्लोमफोंटेन (साल 2023)
ऑस्ट्रेलिया ने 276 रनों से जीता मैच
मैके के मैदान पर तीसरे वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी चुनी थी जिसके बाद उन्होंने 50 ओवर में 2 विकेट खोकर 431 रन बनाए। इसके जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम सिर्फ 24.5 ओवर ही मैदान पर टिक सकी और 155 रनों पर ऑलआउट होते हुए 276 रनों से ये मैच हार गई।
साउथ अफ्रीका ने 2-1 जीती सीरीज
Also Read: LIVE Cricket Score
भले ही साउथ अफ्रीका को तीसरे वनडे में 276 रनों से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है, लेकिन इस सीरीज की विजेता टीम साउथ अफ्रीका ही है। उन्होंने ये सीरीज 2-1 से जीतकर अपने नाम की है।