IND vs AUS Test: डेविड वॉर्नर की हो सकती है छुट्टी, 29 साल का खिलाड़ी कर सकता है रिप्लेस; कप्तान कमिंस ने दिया हिंट

Updated: Thu, Feb 16 2023 15:58 IST
Cricket Image for IND vs AUS Test: डेविड वॉर्नर की हो सकती है छुट्टी, 29 साल का खिलाड़ी कर सकता है र ( David Warner)

IND vs AUS 2nd Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का दूसरा मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की टीम कुछ बदलाव के साथ मैदान पर उतर सकती है। पैट कमिंस डेविड वॉर्नर की जगह ट्रेविस हेड को अपनी प्लेइंग इलेवन में शामिल कर सकते हैं। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने इसके संकेत दिल्ली टेस्ट से पहले दे दिये हैं।

पैट कमिंस ने दिल्ली टेस्ट से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में बातचीत करते हुए कहा, 'ट्रेविस हेड ने शानदार प्रदर्शन किया है। वह अपने गेम में काफी मेहनत कर रहा है। हेड दिल्ली टेस्ट में प्लेइंग XI में शामिल होने को लेकर हमारी चर्चा का हिस्सा है।'

ये भी पढ़ें: IND vs AUS 2nd Test: 3 बदलाव जिनके दम पर ऑस्ट्रेलिया सकती है जीत, दिल्ली में कर सकती है बाउंस बैक

इसके अलावा पैट कमिंस ने डेविड वॉर्नर को लेकर भी बयान दिया। कप्तान कमिंस ने कहा, 'सीरीज का दूसरा मुकाबला वॉर्नर के होम ग्राउंड पर खेला जाएगा। (आईपीएल दिल्ली) जब वह विपक्षी टीम पर हावी होकर खेलते हैं, तो बहुत खतरनाक साबित होते हैं।'

ये भी पढ़ें: IND Vs AUS 2nd Test: रविंद्र जडेजा या मार्नस लाबुशेन, किसे बनाएं कप्तान- यहां देखें Fantasy Team

गौरतलब है कि जहां एक तरफ वॉर्नर ने अपने करियर में आक्रमक क्रिकेट खेलकर नाम कमाया है। वहीं दूसरी तरफ उनका रिकॉर्ड भारत में भारत के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में बहुत अच्छा नहीं रहा है। वॉर्नर अब तक यहां सिर्फ 18 इनिंग में 22.16 की औसत से रन बना पाए हैं। पिछले मैच में भी वॉर्नर सिर्फ 1 और 10 रन बनाकर आउट हुए थे। ऐसे में अब कमिंस हेड को उनकी जगह मौका दे सकते हैं। यह भी हो सकता है कि वॉर्नर और हेड दोनों ही दिल्ली टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई XI का हिस्सा हो और एलेक्स कैरी या मैट रेंशॉ की जगह उन्हें टीम के साथ जोड़ा जाए।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें