टीम इंडिया के खिलाफ तूफानी प्रदर्शन के बाद सैम कोनस्टास से छिनी गई ओपनिंग, श्रीलंका के खिलाफ ये करेगा पारी की शुरूआत
Sri Lanka vs Australia 1st Test: श्रीलंका के खिलाफ बुधवार (29 जनवरी) से गाले इंटरनेशनल स्टेडियम में होने वाले दो टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में उस्मान ख्वाजा (Usman Khawaja) के साथ युवा सैम कोनस्टास (Sam Konstas) की जगह ट्रैविस हेड (Travis Head) पारी की शुरूआत करेंगे। कप्तान स्टीव स्मिथ ने मंगलवार को मीडिया से बातचीत में इसकी पुष्टि की। हालांकि प्लेइंग इलेवन क्या होगी, इसे लेकर स्टीव स्मिथ ने कोई जानकारी नहीं दी।
बता दें कि भारत के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के आखिरी दो टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के लिए ओपनिंग करने वाले कोनस्टास ने अपने प्रदर्शन से काफी प्रभावित किया था।
हालांकि कप्तान स्मिथ ने कोनस्टास को प्लेइंग इलेवन में कहीं जगह मिलने की संभावना से इंकार नहीं किया है। क्योंकि हेड के ओपनिंग करने के बाद नंबर 5 का स्थान खाली है।
कोनस्टास ने अपने करियर के पहले दो टेस्ट मैच में शानदार बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया को भारत के खिलाफ एक दशक के बाद टेस्ट सीरीज जिताने में अहम रोल निभाया था। लेकिन भारतीय उपमहाद्वीप के पिछले दौरे पर हेड द्वारा किए गए बेहतरीन प्रदर्शन के चलते उन्हें ख्वाजा के साथ ओपनिंग की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
दो साल पहले भारत दौरे पर डेविड वॉर्नर की जगह ओपनिंग करते हुए हेड ने 55.75 की औसत से रन बनाए थे।
स्मिथ ने कहा, “ वह (हेड) भारत के खिलाफ नई गेंद से अच्छा खेले थे। उन्होंने स्पिनरों पर बहुत जल्दी दबाव बनाया और हम जानते हैं कि वह तेज गेंदबाजी के खिलाफ भी कितनी शानदार बल्लबाजी करते हुए। उनको बल्लेबाजी करते हुए देखना काफी मजेदार रहेगा।”
बल्लेबाजी क्रम में हेड के प्रमोशन के बाद नंबर 5 के लिए कोनस्टास, नाथन मैकस्वीनी और जोश इंग्लिस रेस में हैं।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
इंग्लिस ने अभी तक टेस्ट डेब्यू नहीं किया है, लेकिन शेफील्ड शील्ड के हाल के सीजन मे उन्होंने वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के लिए शानदार प्रदर्शन किया है। मैकस्वीन भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के पहले तीन टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के लिए ओपनिंग करने उतरे थे, लेकिन जसप्रीत बुमराह की तेज गेंदबाजी के आगे बेबस नजर आए थे, लेकिन उन्होंने साउथ ऑस्ट्रेलिया के लिए मिडल ऑर्डर में बल्लेबाजी की।