AUS के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए न्यूजीलैंड टीम में लौट सकता है ये स्टार खिलाड़ी
मेलबर्न,18 दिसंबर | न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट को उम्मीद है कि वह आस्ट्रेलिया के खिलाफ 26 दिसंबर से शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट मैच (बॉक्सिंग डे टेस्ट) में अंतिम एकादश में वापसी कर सकते हैं। बोल्ट चोट के चलते पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट में नहीं खेल सके थे और न्यूजीलैंड को इस मैच में 296 रन से हार का सामना करना पड़ा था।
क्रिकइंफो ने बोल्ट के हवाले से लिखा, "मैं अच्छा महसूस कर रहा हूं। दिन-ब दिन और सेशन दर सेशन चीजें अच्छी हो रही है। अब मैं सही रास्ते पर लौट रहा हूं। पिछले सात-आठ दिन काफी अच्छे रहे हैं और मैं इसे जितना इस्तेमाल कर सकता था मैंने किया।"
बोल्ट ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) मैदान पर अब तक केवल बार ही खेला है। वह यहां 2015 विश्व कप का फाइनल और 2016 में वनडे मैच खेल चुके हैं और अब वह फिर से यहां खेलना चाहते हैं।
उन्होंने कहा, "टेस्ट क्रिकेट मेरा पसंदीदा रहा है और यहां पर खेलना काफी लोगों का सपना होता है, इसलिए मैं अपने करियर में यहां पर खेलने को लेकर उत्साहित रहता हूं। अगर मेरा शरीर ठीक रहता है कि मैं अब और इंतजार नहीं कर सकता।"