WATCH: बोल्ट ने जैसे ही छोड़ा नेहल वढेरा का कैच, हार्दिक और नीता अंबानी ने पकड़ लिया सिर
Trent Boult Dropped Nehal Wadhera: पंजाब किंग्स ने रविवार (1 जून) को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए दूसरे क्वालीफायर मैच में मुंबई इंडियंस को 5 विकेट से हराकर 11 साल बाद आईपीएल फाइनल में एंट्री कर ली है, जहां मंगलवार (3 मई) को उसका मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम से होगा। इस मैच में मुंबई के पास भी जीतने के मौके आए थे लेकिन वो इन मौकों को भुना नहीं पाए।
ऐसा ही एक मौका तब आया था जब हार्दिक पांड्या की गेंद पर ट्रेंट बोल्ट ने नेहल वढेरा का आसान सा कैच छोड़ दिया था। पंजाब की पारी के 10वें ओवर में जब हार्दिक पांड्या अपना दूसरा ओवर फेंकने आए। उन्होंने एक अच्छी शॉर्ट बॉल डाली जिसने वढेरा को गलत समय पर पुल करने पर मजबूर कर दिया। गेंद डीप फाइन लेग पर चली गई, जहां बोल्ट कैच पूरा करने के लिए अच्छी पोजिशन में थे लेकिन उन्होंने इस आसान से कैच को टपका दिया।
बोल्ट के इस कैच को छोड़ते ही हार्दिक पांड्या ने तो अपना सिर पकड़ ही लिया लेकिन शायद सबसे ज़्यादा चौंकाने वाली प्रतिक्रिया स्टैंड से आई, जहां मुंबई इंडियंस की मालकिन नीता अंबानी को कैमरे पर अपना सिर पकड़े हुए देखा गया। इस कैच के छूटने के बाद एमआई फैंस में भी निराशा देखने को मिली। इस ड्रॉप कैच का वीडियो आप नीचे देख सकते हैं।
Also Read: LIVE Cricket Score
अगर बोल्ट इस कैच को पकड़ लेते तो शायद मैच का नतीजा कुछ और भी हो सकता था क्योंकि वढेरा ने अंत में आउट होने से पहले 29 गेंदों में 48 रनों की तूफानी पारी खेली और जब श्रेयस अय्यर विकेट पर अपना समय ले रहे थे तब वढेरा ने ही रनगति को बढ़ाने का काम किया ऐसे में हो ना हो बोल्ट का ये ड्रॉप कैच अंत में निर्णायक साबित हुआ।