IPL 2023: बोल्ट ने पकड़ा हैरतअंगेज कैच, अपनी ही गेंद पर ऐसे किया प्रभसिमरन की पारी का अंत, देखें VIDEO

Updated: Fri, May 19 2023 23:51 IST
IPL 2023: बोल्ट ने पकड़ा हैरतअंगेज कैच, अपनी ही गेंद पर ऐसे किया प्रभसिमरन की पारी का अंत, देखें VID (Image Source: Google)

आईपीएल 2023 में राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट (Trent Boult) अच्छा प्रदर्शन कर रहे है। इसकी झलक उन्होंने टूर्नामेंट के 66वें मैच में पंजाब किंग्स के खिलाफ दिखाई। उन्होंने पहले ही ओवर में सलामी बल्लेबाज प्रभसिमरन को आउट करने के लिए खुद ही आउट कर दिया और पंजाब को बड़ा झटका दिया। इस मैच में राजस्थान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। 

बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने पहले ओवर की दूसरी गेंद फुल लेंथ इनस्विंगर डाली। प्रभसिमरन इस गेंद को जल्दी खेल गए। वहीं बोल्ट ने अपने दाहिनी ओर छलांग लगाते हुए दोनों हाथों से शानदार कैच पकड़ा। आईपीएल 2023 में ट्रेंट बोल्ट पहले ओवर में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामलें में टॉप पर है। उन्होंने अभी तक 7 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया है। बोल्ट ने आईपीएल में पॉवरप्ले में 50 विकेट भी पूरे कर लिए है। 

राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतने के बाद कहा, "हम गेंदबाजी करेंगे। आकार को देखते हुए और यह देखते हुए कि टूर्नामेंट में हमें क्या चाहिए, गेंदबाजी करना बेहतर है। हमें मैच जीतने की जरूरत है। फिर देखें कि दूसरे गेम कैसे जाते हैं। अगर आप अच्छा टी20 क्रिकेट खेलना चाहते हैं तो आपको चीजों को भूलने की जरूरत है। हमें चार से पांच दिन की छुट्टी मिली है। परिस्थितियों को समझना होगा। हमने कुछ बदलाव किये हैं। अंतिम मिनट में बदलाव करना पड़ा। पीठ में ऐंठन के कारण अश्विन बाहर हो गए है।"

पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन ने कहा, "पिछले मैच में ओस ज्यादा नहीं थी। पहले बल्लेबाजी या दूसरी, इसमें ज्यादा बदलाव नहीं होना चाहिए। हम आएंगे और खेल का लुत्फ उठाएंगे। अपना सर्वश्रेष्ठ शॉट देने की कोशिश करेंगे। हमें पहले 6 ओवर में और विकेट लेने की जरूरत है। हमने अपनी प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया है।"

टीमें 

राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग इलेवन: यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, शिमरोन हेटमायर, रियान पराग, एडम ज़म्पा, ट्रेंट बोल्ट, नवदीप सैनी, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल। 

पंजाब किंग्स की प्लेइंग इलेवन: शिखर धवन (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह, अथर्व तायडे, लियाम लिविंगस्टोन, सैम कुरेन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शाहरुख खान, हरप्रीत बरार, राहुल चाहर, कागिसो रबाडा, अर्शदीप सिंह। 

इम्पैक्टर प्लेयर के तौर पर विकल्प

राजस्थान रॉयल्स के विकल्प: ध्रुव जुरेल, डोनोवन फरेरा, आकाश वशिष्ठ, कुलदीप सेन, मुरुगन अश्विन

Also Read: IPL T20 Points Table

पंजाब किंग्स के विकल्प: नाथन एलिस, सिकंदर रजा, ऋषि धवन, मोहित राठी, मैथ्यू शॉर्ट 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें