अंकित राजस्थान और बोल्ट मुंबई इंडियंस के लिए खेलेंगे

Updated: Wed, Nov 13 2019 20:06 IST
twitter

नई दिल्ली, 13 नवंबर | तेज गेंदबाज अंकित राजपूत इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के अगले संस्करण में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलेंगे। किंग्स इलेवन पंजाब ने अपने तेज गेंदबाज अंकित को राजस्थान से ट्रेड किया है। अंकित 2018 में किंग्स इलेवन पंजाब से जुड़े थे और उन्होंने अब तक 23 आईपीएल मैचों में 22 विकेट चटकाए हैं।

उन्होंने पिछले साल सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 14 रन देकर पांच विकेट हासिल किए थे और वह आईपीएल में पांच विकेट लेने वाले एकमात्र अनकैप्ड खिलाड़ी हैं।

उनके अलावा इस साल दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलने वाले तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट अब अगले सीजन से मुंबई इंडियंस के लिए खेलेंगे।

न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज बोल्ट पिछले साल दिल्ली कैपिटल्स से जुड़े थे। दिल्ली कैपिटल्स ने बोल्ट को मुंबई इंडियंस के हाथों ट्रेड किया है।

बोल्ट ने 2014 में आईपीएल में पदार्पण किया था और तब से लेकर अब तक उन्होंने 33 आईपीएल मैचों में 38 विकेट हासिल किए हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें