जब बल्ला हुआ Tristan Stubbs से बेख़बर, अजीबोगरीब अंदाज़ में आउट होते-होते बचे इस तरह; देखिए VIDEO

Updated: Thu, Sep 04 2025 23:44 IST
Image Source: X

ट्रिस्टन स्टब्स ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में बल्लेबाजी करते हुए ऐसा नजारा पेश किया, जिसे देख फैन्स भी हैरान रह गए। मैच के दौरान एक पल ऐसा आया जब वो अजीबोगरीब तरीके से आउट होते-होते बचे और इंग्लिश गेंदबाज तक दंग रह गए। स्टब्स का यह अजीबोगरीब पल सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रहा है।

गुरुवार(4 सितंबर) को लंदन के लॉर्ड्स मैदान पर इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरे वनडे में एक ऐसा मजेदार और हैरान कर देने वाला नजारा देखने को मिला, जिसने फैंस को भी दंग कर दिया। साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज़ ट्रिस्टन स्टब्स जब इंग्लिश तेज गेंदबाज़ साकिब महमूद की गेंद खेल रहे थे, तभी उनका बल्ला हाथ से फिसल गया और सीधा पीछे स्टंप्स की ओर चला गया। बस, गनीमत रही कि बल्ला स्टंप्स से टकराया नहीं और स्टब्स आउट होने से बच गए।

ये घटना पारी के 31वें ओवर में हुई, जब स्टब्स ने बैकफुट पर खेलते हुए डिफेंस करने की कोशिश की। लेकिन उनका बल्ले पर कंट्रोल ही छूट गया। कॉमेंटेटर्स और गेंदबाज़ साकिब महमूद खुद हैरान रह गए कि कैसे बल्ला स्टंप्स पर जाकर नहीं गिरा।

VIDEO:

हालांकि, किस्मत से इस अजीबोगरीब अंदाज़ में स्टब्स बच निकले, लेकिन ज्यादा देर टिक नहीं सके। वे आखिरकार 41वें ओवर की पांचवी गेंद पर 58 रन बनाकर रन-आउट हो गए, जब उनकी और डेवाल्ड ब्रेविस के बीच रन लेते समय गलतफहमी हो गई।

Also Read: LIVE Cricket Score

साउथ अफ्रीका की पारी की बात करें तो टीम की शुरुआत शानदार रही। एडन माक्ररम (49) और रेयान रिकेल्टन (35) ने पहले विकेट के लिए 73 रन जोड़े। इसके बाद मैथ्यू ब्रीट्जके ने 85 रन और स्टब्स ने 58 रन बनाए। अंत में ब्रेविस ने 20 गेंदों पर 42 रन ठोककर टीम को बड़ा टोटल दिलाया। इन शानदार पारियों की बदौलत साउथ अफ्रीकी टीम ने बोर्ड पर 330 रन का मजबूत स्कोर खड़ा कर दिया।

टीमें इस मैच के लिए
इंग्लैंड: जेमी स्मिथ, बेन डकेट, जो रूट, हैरी ब्रुक (कप्तान), जोस बटलर (विकेट कीपर), जैकब बेथेल, विल जैक्स, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, साकिब महमूद।

साउथ अफ्रीका: एडेन मार्कराम, रयान रिकेल्टन (विकेट कीपर), टेम्बा बावुमा (कप्तान), मैथ्यू ब्रीट्ज़के, ट्रिस्टन स्टब्स, डेवाल्ड ब्रेविस, कॉर्बिन बॉश, सेनुरन मुथुसामी, केशव महाराज, नंद्रे बर्गर, लुंगी एनगिडी।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें