मियां मैजिक देखकर फैंस हुए गदगद, सोशल मीडिया पर फैंस ने ऐसे किया रिएक्ट
एशिया कप 2023 के फाइनल में भारत ने श्रीलंका को 10 विकेट से करारी हार देकर अपना 8वां खिताब जीत लिया। भारत की इस जीत में मोहम्मद सिराज ने अहम भूमिका निभाते हुए 6 श्रीलंकाई बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया। श्रीलंका की टीम सिर्फ 50 रन बनाकर ऑलआउट हो गई और बाद में लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने मैच को 6.1 ओवर में बिना विकेट खोये 51 रन बनाकर अपने नाम कर लिया।
सिराज ने पारी के चौथे ओवर में एक-दो नहीं बल्कि चार विकेट चटकाकर श्रीलंकाई खेमे में हड़कंप मचा दिया। इसके साथ ही सिराज इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत के लिए एक ही ओवर में चार विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज भी बन गए। सिराज ने इस मैच में 7 ओवर में सिर्फ 21 रन देकर 6 विकेट चटकाए। उन्हें उनके इस शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार भी दिया।
Also Read: Live Score
सिराज की इस शानदार फॉर्म को देखकर सोशल मीडिया पर फैंस काफी खुश नजर आ रहे हैं। वो अलग-अलग तरह के मीम्स बनाकर सिराज की तारीफ कर रहे हैं। आइए देखते हैं कि फैंस सिराज की गेंदबाजी पर किस तरह से रिएक्ट कर रहे हैं।