VIDEO: 'भाई आराम करो, पैसा बाद में भी कमा लोगे', फैंस को हुई ऋषभ पंत की चिंता

Updated: Fri, Mar 31 2023 11:07 IST
Rishabh Pant

भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज़ और इंडियन प्रीमियर लीग में दिल्ली कैपिटल्स के कैप्टन ऋषभ पंत बीते लंबे समय से क्रिकेट से दूर हैं। पिछले साल दिसंबर के महीने में पंत का कार एक्सीडेंट हुआ था जिसके बाद से वह मैदान पर वापसी कर नहीं सके हैं। लेकिन इसी बीच अब पंत एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वह Zomato के लिए एक Ad करते नज़र आए हैं।

ऋषभ पंत का यह वीडियो देखकर उनके फैंस काफी खुश हैं, वहीं एक गुट ऐसा भी है जो ऋषभ पंत को लगातार ही आराम करने की नसीहत दे रहा है। यह वीडियो देखकर एक यूजर ने लिखा, 'भाई आराम करो, ये Ad वगैरा करके खुद को तकलीफ मत दो। पैसा बाद में भी कमा लोगे।' एक यूजर ने रिएक्ट करते हुए केएस भरत और पंत की तुलना की। उन्होंने कहा, 'इंजर्ड पंत भी केएस भरत से इंग्लैंड में काफी बेहतर होगा।'

बता दें कि ऋषभ पंत इस साल आईपीएल का हिस्सा नहीं बन सकेंगे। ऐसे में दिल्ली कैपिटल्स ने उनकी गैरमौजदूगी में टीम के अनुभवी बल्लेबाज़ डेविड वॉर्नर को टीम की कमान सौंप दी हैं। DC ने आईपीएल 2023 के लिए अभिषेक पोरेल को टीम का हिस्सा बनाया है। अभिषेक ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट की 26 पारियों में छह अर्धशतक लगाए हैं, जिसमें 73 रन सर्वश्रेष्ठ है।

Also Read: IPL के अनसुने किस्से

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 की बात करें तो सीजन का पहला मुकाबला गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच शुक्रवार (31 मार्च) को खेला जाएगा। दिल्ली कैपिटल्स टूर्नामेंट में अपने सफर की शुरुआत 1 मार्च (शनिवार) को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ करेगी। पिछला सीजन DC के लिए कुछ खास नहीं रहा था। टीम ने 14 में से सिर्फ 7 मैच जीते थे और टीम पॉइंट्स टेबल पर पांचवें पायदान पर रही थी।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें