थाला धोनी ने तो चीटिंग कर दी! अंपायर ने भी आंखें बंद करके दिया साथ

Updated: Tue, Apr 18 2023 11:42 IST
Cricket Image for थाला धोनी ने तो चीटिंग कर दी! अंपायर ने भी आंखें बंद करके दिया साथ (MS Dhoni)

चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच एक बार फिर बेहद रोमांचक मुकाबला हुआ। आरसीबी के होम ग्राउंड एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में इंडियंन प्रीमियर लीग 2023 का 24वां मुकाबला खेला गया था। यहां धोनी की सेना ने टॉस गंवाने के बाद पहले बल्लेबाज़ी करके 20 ओवर में 226 रनों का पहाड़ सा लक्ष्य खड़ा किया था। इसके जवाब में आरसीबी की टीम सिर्फ 218 रन ही बना सकी और यह मैच 8 रनों से हार गई। लेकिन इसी बीच एक ऐसी घटना घटी जिसके लिए एमएस धोनी को सोशल मीडिया पर चीटर कहा जा रहा है। 

दरअसल, यह पूरा मामला आरसीबी की इनिंग के 15वें ओवर से जुड़ा है। मेजबान टीम के लिए विकेटकीपर बैटर दिनेश कार्तिक बल्लेबाज़ी कर रहे थे। जडेजा की पांचवीं गेंद पर कार्तिक ने अपना शॉट मिस किया जिसके बाद विकेट के पीछे खड़े धोनी ने गेंद लपककर स्टंप उड़ा दिये। यहां धोनी का मानना था कि बल्लेबाज़ का पैर हवा में है और वह आउट हो चुका है। माही की अपील पर थर्ड अंपायर की मदद ली गई।

यहां जब घटना को देखा गया तब थर्ड अंपायर ने पाया कि बल्लेबाज़ नॉट आउट है। बिग स्क्रीन पर नॉट आउट लिखा आया और एक बार फिर गेम वापस से शुरू हो गया। अब आप सोचेंगे कि आखिर चीटिंग हुई कहा। दरअसल, जब विकेटकीपर धोनी ने दिनेश कार्तिक को स्टंप आउट करने के लिए गेंद को पकड़ा था तब उनके हाथ विकेट से आगे थे। क्रिकेट के नियमों के अनुसार यह गलत है।

Also Read: IPL T20 Points Table

कोई भी विकेटकीपर स्‍टंप आउट करने के लिए गेंद को विकेट पार करने से पहले नहीं पकड़ सकता। ऐसा करने पर अंपायर के द्वारा इसे नो बॉल करार दिया जाएगा, लेकिन आरसीबी बनाम सीएसके मैच में क्या हुआ? थर्ड अंपायर ने पूरी घटना को देखा, लेकिन वह भी धोनी की गलती को नहीं पकड़ पाए। अगर वह ऐसा कर पाते तो मेजबान टीम को एक अतिरिक्त रन और एक बॉल मिलती जिससे मैच का रिजल्ट पूरी तरह बदल सकता था।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें