Couple Kissing in IPL 2022: आईपीएल 2022 में फैंस को गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच रोमांचक मुकाबला देखने को मिला। गुजरात टाइटंस के गेंदबाजों के सामने दिल्ली के बल्लेबाजों ने घुटने टेक दिए और उनकी टीम को इस मुकाबले में शिकस्त का सामना करना पड़ा। गुजरात औ दिल्ली के बीच जानदार मैच हुआ लेकिन, इस मैच ने एक अलग वजह से भी लोगों का ध्यान खींचा है। दरअसल हुआ यूं कि लाइव मैच के दौरान एक जोड़े को स्टैंड में किस करते हुए देखा गया जिसकी तस्वीर कुछ ही देर में सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। 

Advertisement

इस बार आईपीएल में कैमरा ऑपरेटर भी लगातार सुर्खियों में रहे हैं। मैदान पर मैच के अलावा भी कैमरामैन अन्य उल्लेखनीय घटनाओं को कैमरे में कैद कर लेते हैं, जो जाहिर तौर पर वायरल हो जाती हैं। इस मौके पर ये कपल कैमरे में कैद हुआ और सोशल मीडिया यूजर्स इस तस्वीर को शेयर के साथ ही मीम्स शेयर कर रहे हैं।

Advertisement

एक यूजर ने लिखा, 'मैं अपने परिवार के साथ आईपीएल देख रहा था और फिर अचानक।' दूसरे यूजर ने लिखा, 'ये कपल इस आईपीएल मैच को अलग ही लेवल पर लेकर जा रहा है।' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'इस जोड़े को आईपीएल में अलग-अलग टीमों का समर्थन करना चाहिए ताकि उन्हें हर गेंद पर इस तरह जश्न मनाने का मौका मिल सके।'

वहीं अगर मैच की बात करें तो टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 171 रन बनाए थे। जवाब में दिल्ली कैपिटल्स की टीम 157 रन ही बना सकी और इस मुकाबले को 14 रनों से हार गई। लॉकी फर्गुसन ने 4 ओवर में 28 रन देकर 4 विकेट झटके इस शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया था।

लेखक के बारे में

Nitesh Pratap
मैं पिछले 4 सालों से क्रिकेट में हिंदी कंटेंट राइटिंग कर रहा हूँ। मुझे क्रिकेट खेलना, देखना और उसके बारे में पढ़ना काफी पसंद है। मैं अपनी क्रिकेटिंग राइटिंग स्किल्स को बेहतर करने के लिए पिछले कुछ महीनों से cricketnmore के साथ जुड़ा हुआ है। यहाँ मुझे क्रिकेट की बारीकियों के बारे में काफी जानने और सीखने को मिल रहा है। Read More
ताजा क्रिकेट समाचार