'इसकी को सर्जरी होने वाली थी, ये धनश्री के साथ क्या कर रहा है?' फिर साथ दिखे धनश्री और श्रेयस अय्यर; फैंस ने किया रिएक्ट

Updated: Sun, Apr 09 2023 13:20 IST
Image Source: Google

सोशल मीडिया पर युजवेंद्र चहल की पत्नी धनश्री वर्मा और श्रेयस अय्यर से जुड़ी एक तस्वीरें जंगल में लगी आग की तरह वायरल हो रही है। इस तस्वीर को खुद धनश्री वर्मा ने भी अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है। तस्वीर में धनश्री वर्मा के साथ उनकी कई सारी सहेलियां और श्रेयस अय्यर नज़र आ रहे हैं। यही वजह है अब फैंस लगातार ही इस पर रिएक्ट कर रहे हैं।

ट्विटर पर एक यूजर ने धनश्री और श्रेयस की तस्वीर देखकर लिखा, 'चहल भाई के लिए न्याय चाहिए।' एक यूजर ने चहल से जुड़े मीम को शेयर किया और रिएक्ट करते हुए कहा, 'धीरे-धीरे सब समझ में आ रहा है क्यों श्रेयस अय्यर ने इंजर्ड होने का नाटक किया।' एक यूजर ने कहा भाई चहल, इसकी को सर्जरी होने वाली थी? ये धनश्री के साथ क्या कर रहा है?

बता दें कि श्रेयस अय्यर और धनश्री वर्मा काफी अच्छे दोस्त हैं। इससे पहले भी यह दोनों कई बार एक दूसरे के साथ नज़र आ चुके हैं। बात करें अगर युजवेंद्र चहल की तो वह इस समय आईपीएल सीजन 16 में राजस्थान रॉयल्स टीम का हिस्सा हैं। श्रेयस अय्यर टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं। भारतीय टीम का यह स्टार बल्लेबाज़ बैक इंजरी के कारण परेशान है।

Also Read: IPL के अनसुने किस्से

गौरतलब है कि श्रेयस अय्यर लंबे समय के लिए क्रिकेट से दूर हो चुके हैं। भारत ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज के दौरान अय्यर को बैक इंजरी की शिकायत हुई थी जिसके बाद उन्हें अस्पताल में टेस्ट करवाने के लिए ले जाया गया था। अपनी इस चोट के कारण श्रेयस आईपीएल के अलावा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप भी नहीं खेल पाएंगे।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें