'तू विजय शंकर ही है ना?' 3D प्लेयर ने 24 गेंदों पर 63 रन ठोककर मचाया धमाल
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में रविवार (9 अप्रैल) को गुजरात टाइटंस के 3D प्लेयर विजय शकंर ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ तूफानी पचासा जड़कर सुर्खियां लूट ली है। इस मैच में शंकर ने महज 24 गेंदों पर 4 चौके और 5 छक्के लगाते हुए 63 रन ठोके। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 262.50 का रहा। इस दाएं हाथ के खिलाड़ी का विस्फोटक रूप देखकर फैंस ने सोशल मीडिया पर मीम की बौछार कर दी है।
एक यूजर ने ट्विटर पर मीम शेयर करते हुए लिखा, 'तू विजय शंकर ही है ना?'एक यूजर ने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और विजय शंकर की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा आईपीएल में रोहित शर्मा से बेहतर विजय शंकर है। एक यूजर ने रिएक्ट करते हुए कहा विजय शंकर वर्ल्ड कप ईयर में प्रदर्शन कर रहे हैं। इंडिया के पास नंबर 4 का खिलाड़ी नहीं है। ऐसे ही कई रिएक्शन देखने को मिले हैं।
बता दें कि बीते समय में विजय शंकर को अपने आईपीएल प्रदर्शन के कारण काफी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था। साल 2022 में विजय शंकर ने सीजन के 4 मुकाबलों में सिर्फ 19 रन बनाए थे, लेकिन इस साल वह अलग और अच्छी फॉर्म में नज़र आ रहे हैं। इस सीजन शंकर ने 3 इनिंग में 59.50 की औसत और 175 की स्ट्राइक रेट से कुल 119 रन ठोक दिये हैं।
Also Read: IPL के अनसुने किस्से
अहमदाबाद में खेले जा रहे मुकाबले में विजय शंकर के अलावा साईं सुदर्शन ने भी 38 गेंदों पर 3 चौके और 2 छक्के की मदद से 53 रन ठोके। टीम के स्टार बल्लेबाज़ शुभमन गिल ने 31 गेंदों पर 39 रन बनाए। टाइटंस की टीम ने 20 ओवर में कुल 204 रन स्कोरबोर्ड पर टांगे है। इस मैच में हार्दिक पांड्या टीम का हिस्सा नहीं है उनकी गैरमौजूदगी में कमान राशिद खान ने संभाली है।