'अश्विन को किस गुनाह की सज़ा मिल रही है', प्लेइंग इलेवन से बाहर रखने पर भड़के फैंस

Updated: Thu, Aug 12 2021 16:40 IST
Image Source: Google

इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने यहां लॉर्डस मैदान पर भारत के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। दूसरे टेस्ट के लिए प्लेइंग इलेवन में इंग्लैंड ने तीन और भारत ने एक बदलाव किया है लेकिन टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन से रविचंद्रन अश्विन का नाम एक बार फिर नदारद है। 

भारत की प्लेइंग इलेवन में अश्विन के ना होने से सोशल मीडिया पर फैंस भड़के हुए हैं और इसीलिए कप्तान विराट कोहली को जमकर ट्रोल किया जा रहा है। लॉर्ड्स में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में चोटिल शार्दुल ठाकुर की जगह इशांत शर्मा को जगह मिली है।

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन भी अश्विन के प्लेइंग इलेवन में ना होने से हैरान हैं। वहीं, फैन तो टीम मैनेजमेंट के इस फैसले के बाद विराट कोहली को कप्तानी से हटाए जाने की बात कर रहे हैं। आइए देखते हैं कि सोशल मीडिया पर फैंस किस तरह से अश्विन के साथ हुई नाइंसाफी पर रिएक्ट कर रहे हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें