'गब्बर इज़ बैक', पहले वनडे में शतक से चूके शिखर धवन, सोशल मीडिया पर बने फैंस की आंखों के तारे

Updated: Tue, Mar 23 2021 17:45 IST
Image Source: Twitter

इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में नजरअंदाज होने के बाद शिखर धवन ने वनडे सीरीज में धमाकेदार शुरुआत की है। पुणे में खेले जा रहे पहले वनडे मैच में शिखर धवन शतक तो पूरा नहीं कर पाए लेकिन अपनी 98 रनों की पारी से उन्होंने सभी का दिल जीत लिया है।

धवन ने अपनी 98 रनों की पारी में 106 गेंदों का सामना किया और इस दौरान उन्होंने 11 चौके और 2 छक्के भी लगाए। धवन पारी की शुरुआत से ही अच्छी लय में नजर आ रहे थे और उन्होंने पहले रोहित शर्मा और फिर विराट कोहली के साथ मिलकर अहम साझेदारियां की और भारत के लिए मज़बात स्कोर की नींव रखी।

धवन की इस पारी को देखने के बाद एकतरफ जहां फैंस उनका शतक पूरा ना होने से मायूस हैं वहीं, कई फैंस उनकी इस पारी के लिए उनकी तारीफों के पुल बांधते हुए नजर आ रहे हैं। आइए देखते हैं कि शिखर ने किस तरह से सोशल मीडिया पर महफिल लूट ली है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें