अनुष्का ने दिया बेटी को जन्म, पापा विराट ने लिखा स्पेशल नोट; सोशल मीडिया पर लगा बधाइयों का तांता

Updated: Mon, Jan 11 2021 17:39 IST
Virat Kohli And Anushka sharma (image source: google)

Twitter Reactions: टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा के घर नन्ही परी का आगमन हुआ है। विराट कोहली पिता बन गए हैं उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए इस बात की जानकारी दी है। विराट ने लिखा, 'हम दनों को यह बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि आज दोपहर हमारे यहां बेटी हुई है। हम आपके प्यार और मंगलकामनाओं के लिए दिल से आभारी हैं।'

विराट कोहली ने आगे लिखा, 'अनुष्का और हमारी बेटी दोनों बिल्कुल ठीक हैं और हमारा सौभाग्य है कि हमें इस जिंदगी का यह चैप्टर अनुभव करने को मिला। हम जानते हैं कि आप यह जरूर समझेंगे कि इस समय हम सब को थोड़ी प्राइवसी चाहिए होगी।' इस खबर पर फैंस और क्रिकेटर्स का रिएक्शन आ रहा है।

शिखर धवन ने कोहली और अनुष्का को बधाई देते हुए लिखा, ' बेबी गर्ल के जन्म पर आप दोनों को बहुत-बहुत बधाई। छोटी बच्ची को ढेर सारा प्यार।' श्रेयस अय्यर, सुरेश रैना, अश्विन ने भी इस खास मौके पर अनुष्का और कोहली को बधाई दी है। क्रिकेटर्स के अलावा फैंस भी विरुष्का को बधाई देते हुए नजर आ रहे हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें