दूसरे टेस्ट में उमेश यादव- नवदीप सैनी में से किसे मिलेगा भारतीय प्लेइंग XI में मौका, जानिए पूरी डिटेल्स !

Updated: Fri, Feb 28 2020 13:05 IST
twitter

28 फरवरी। 29 फरवरी को क्राइस्टचर्च  में भारत और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच खेला जाएगा। भारतीय टीम 2 टेस्ट मैचों की सीरीज में 1- 0 से पीछे हैं। ऐसे में सीरीज बचाने के लिए भारतीय टीम को हर हाल में अच्छा परफॉर्मेंस कर टेस्ट जीतने की कोशिश करनी होगी।

भारतीय टीम  के कप्तान कोहली के लिए सबसे बुरी खबर यह है कि इशांत शर्मा चोटिल हो गए हैं। मीडिया में आई रिपोर्ट्स के अनुसार इशांत शर्मा के दाएं टखने में चोट लग गई है जिसके कारण उनका दूसरा टेस्ट मैच खेलने पर संशय बना हुआ है।

भारतीय टीम के कप्तान कोहली के आगे दो विकल्प हैं। उमेश यादव और नवदीप सैनी। यदि इशांत शर्मा चोट के कारण दूसरा टेस्ट नहीं खेल पाए तो यकिनन उमेश यादव को जगह मिलेगी। इसके अलावा जिस तरह की पिच क्राइस्टचर्च में तैयार की गई है उससे यकिनन तेज गेंदबाजों को फायदा होगा। यानि अश्विन का दूसरे टेस्ट में खेलना संदिग्ध है। ऐसे में नवदीप सैनी अपनी जगह बना पाने में सफल रहेंगे।

उमेश यादव

उमेश यादव ने विदेशी धरती पर आखिरी टेस्ट मैच भारत के लिए दिसंबर 2018 में पर्थ में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था। विदेशी धरती पर उमेश भले ही ज्यादा अभी नहीं खेल पाएं हैं लेकिन घरेलू धरती पर उन्होंने अपने परफॉर्मेंस से हैरान किया है।

गौरतलब है कि जब जसप्रीत बुमराह चोटिल होने के कारण टीम से बाहर थे तो उमेश यादव ने शानदार गेंदबाजी की थी और बुमराह की कमी को जाहिर होने नहीं दिया था। भारत में खेले पिछले 4 टेस्ट मैचों में उमेश यादव ने 23 विकेट हासिल किए हैं तो वहीं दूसरी ओर विदेशी जमीन में उनके नाम अबतक 17 टेस्ट में 46 विकेट दर्ज है। 

ओवरऑल उमेश यादव ने अबतक 45 टेस्ट में 142 विकेट चटका चुके हैं। न्यूजीलैंड की धरती में उमेश यादव ने अबतक कोई टेस्ट मैच नहीं खेला है। ऐसे में हरी पिच पर उमेश यादव अपनी तेजी से विरोधी बल्लेबाजों को छका सकते हैं। उम्मीद है कि दूसरे टेस्ट में इशांत शर्मा फिट नहीं रहे तो उमेश यादव अपनी जगह बना पाने में सफल रहेंगे।

नवदीप सैनी
नवदीप सैनी ने अपनी तेज गेंदबाजी से हर किसी को प्रभावित किया है। न्यूजीलैंड की पिच पर नवदीप सैनी की गेंद बल्लेबाजों को यकिनन परेशान कर सकती है। नवदीप सैनी अबतक कोई टेस्ट मैच नहीं खेल पाएं हैं। वैसे फर्स्ट क्लास क्रिकेट में नवदीप सैनी काफी घातक गेंदबाज साबित हुए हैं।

45 फर्स्ट क्लास क्रिकेट में नवदीप सैनी ने 125 विकेट 28.30 की औसत के साथ चटकाए हैं। नवदीप सैनी के पास वनडे और टी-20 इंटरनेशनल मैच खेलने का अनुभव है। ऐसे में ये देखना होगा कि टीम मैनेजमेंट 4 तेज गेंदबाजों के साथ उतरने की रणनीति बनाता है या नहीं। यदि 4 तेज गेंदबाजों की रणनीति बनी तो नवदीप सैनी भी भारतीय प्लेइंग इलेवन का हिस्सा हो सकते हैं। 

क्राइस्टचर्च में कैसा रहा है तेज गेंदबाजों का रिकॉर्ड
क्राइस्टचर्च के मैदान पर सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट के नाम है। ट्रेंट बोल्ट ने इस मैदान पर कुल 37 विकेट चटकाए हैं। क्राइस्टचर्च मैदान पर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप 4 गेंदबाज न्यूजीलैंड के ही हैं। यानि क्राइस्टचर्च पर तेज गेंदबाजों का बोलबाला है। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें