IPL में स्टार्क की वापसी पर सस्पेंस, दिल्ली की गेंदबाज़ी को लग सकता है बड़ा झटका – जानिए पूरा मामला

Updated: Sun, May 11 2025 22:26 IST
Image Source: Google

IPL 2025 में दिल्ली कैपिटल्स(DC) के लिए खेल रहे ऑस्ट्रेलिया के स्टार तेज गेंदबाज़ मिशेल स्टार्क(Mitchell Starc) के टूर्नामेंट से बाहर होने की खबरें आ रही हैं। 9 मई को आईपीएल के एक हफ्ते के लिए सस्पेंड होने के बाद वे अपनी पत्नी एलिसा हीली के साथ ऑस्ट्रेलिया लौट गए। रिपोर्ट्स के मुताबिक, वो अगले हफ्ते लीग फिर शुरू होने पर शायद भारत वापस न आएं।

पिछले साल हुए आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में दिल्ली कैपिटल्स ने मिशेल स्टार्क को 11.75 करोड़ रुपये में खरीदा था। केकेआर के लिए प्लेऑफ में शानदार प्रदर्शन के बावजूद उन्हें रिलीज कर दिया गया था। दिल्ली के लिए इस सीजन उन्होंने सभी 12 मैच खेले और 14 विकेट चटकाए।

लेकिन अब उनके लीग में आगे खेलने पर सवाल खड़े हो गए हैं। आईपीएल के सस्पेंशन के बाद स्टार्क ऑस्ट्रेलिया लौट चुके हैं और ऑस्ट्रेलियाई मीडिया के मुताबिक, वो दोबारा भारत नहीं लौटेंगे। उनके मैनेजर ने 9न्यूज से बातचीत में इस बात के संकेत दिए हैं कि मौजूदा हालात को देखते हुए स्टार्क की वापसी मुश्किल है।

रविवार को वो सिडनी पहुंचे लेकिन मीडिया से बातचीत करने से इनकार कर दिया। उधर, पूर्व कप्तान मार्क टेलर ने भी कहा कि खिलाड़ियों की मानसिक और शारीरिक सेहत पैसों से ज्यादा ज़रूरी है।

स्टार्क ने इस सीजन की शुरुआत लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 3/42 के स्पेल से की थी और फिर सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 5 विकेट झटकते हुए प्लेयर ऑफ द मैच बने थे। वे दिल्ली कैपिटल्स के लिए पांच विकेट लेने वाले पहले तेज गेंदबाज़ हैं।

ऐसे में अब देखना होगा कि अगर स्टार्क आईपीएल 2025 के बाकि बचे मैचों के लिए भारत नहीं आते हैं तो उनकी गैरमौजूदगी में दिल्ली की टीम कैसे आगे की राह तय करती है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें