6,6,4,6,7nb,0,4: खलील अहमद के नाम दर्ज हुए कई शर्मनाक रिकॉर्ड, RCB के खिलाफ सिर्फ 3 ओवर में लुटाए हैं 65 रन
Khaleel Ahmed Unwanted Record: चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के तेज गेंदबाज़ खलील अहमद (Khaleel Ahmed) ने बीते शनिवार, 03 मई को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) के खिलाफ 3 ओवर में बिना कोई सफलता हासिल किए 65 रन लुटाए जिसके साथ ही अब उनके नाम कई शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गए हैं।
IPL में CSK के सबसे महंगा स्पेल करने वाले गेंदबाज़ बने खलील अहमद
27 वर्षीय बाएं हाथ के तेज गेंदबाज़ खलील अहमद अब आईपीएल के इतिहास में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए सबसे महंगा स्पेल करने वाले गेंदबाज़ बन गए हैं। उन्होंने आरसीबी के खिलाफ 3 ओवर में 65 रन लुटाकर ये अनचाहा रिकॉर्ड अपने नाम किया है। गौरतलब है कि इस शर्मनाक रिकॉर्ड लिस्ट में उन्होंने लुंगी एनगिडी को पीछे छोड़ा जिन्होंने सुपर किंग्स के लिए साल 2021 में मुंबई इंडियंस के सामने 4 ओवर में 62 रन लुटाए थे।
1 ओवर में लुटाए 33 रन, ये अनचाहा भी हुआ खलील के नाम
RCB के विस्फोटक कैरेबियाई बैटर रोमारियो शेफर्ड ने 19वें ओवर में खलील अहमद को पूरे 33 रन जड़े जिसके साथ ही अब वो आईपीएल के इतिहास में सीएसके के लिए सबसे मंहगा ओवर डालने का शर्मनाक रिकॉर्ड भी अपने नाम कर चुके हैं। उन्होंने इस अनचाहे रिकॉर्ड लिस्ट में भी लुंगी एनगिडी को पीछे छोड़ा है जिन्होंने साल 2020 में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ सुपर किंग्स के लिए बॉलिंग करते हुए 1 ओवर में 30 रन लुटाए थे।
टी20 क्रिकेट में 3 ओवर का सबसे महंगा स्पेल
इतना ही नहीं, ये भी जान लीजिए कि खलील अहमद RCB के खिलाफ 3 ओवर में 65 रन खर्च करके अब टी20 फॉर्मेट में दुनिया के सबसे महंगा तीन ओवर का स्पेल करने वाले गेंदबाज़ बन गए हैं। उन्होंने इस मामले में इंग्लैंड के ऑलराउंडर टॉम करन का अनचाहा रिकॉर्ड तोड़ा जिन्होंने साल 2022 में सरे के लिए गेंदबाज़ी करते हुए 3 ओवर में बिना कोई सफलता हासिल किए 63 रन लुटाए थे।
ऐसा रहा CSK vs RCB मैच का हाल
आईपीएल 2025 का 52वां मुकाबला बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया था जहां चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया था। इसके बाद RCB ने विराट कोहली (62), जैकब बेथेल (55) और रोमारियो शेफर्ड (53*) की अर्धशतकीय पारियों के दम पर 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 213 रन बनाए।
Also Read: LIVE Cricket Score
इसके जवाब में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आयुष म्हात्रे (94) और रविंद्र जडेजा (77*) ने कमाल की पारियों खेली, लेकिन इसके बावजूद उनकी टीम 20 ओवर में 5 विकेट खोकर सिर्फ 211 रन ही स्कोर बोर्ड पर टांग पाई और ये रोमांचक मैच आखिर में 2 रनों से हार गई। गौरतलब है कि इस मुकाबले के बाद आरसीबी की टीम 11 मैचों में 8 जीत, 3 हार और पूरे 16 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल पर पहले स्थान पर पहुंच गई है।