WPL 2023: ग्रेस हैरिस-ताहलिया मैक्ग्राथ के तूफानी पचास से यूपी वॉरियर्स प्लेऑफ में पहुंची, RCB और गुजरात जायंट्स हुई बाहर

Updated: Mon, Mar 20 2023 19:40 IST
WPL 2023: ग्रेस हैरिस-ताहलिया मैक्ग्राथ के तूफानी पचास से यूपी वॉरियर्स प्लेऑफ में पहुंची, RCB और गु (Image Source: Google)

ग्रेस हैरिस (Grace Harris) और ताहलिया मैक्ग्राथ (Tahlia McGrath) के तूफानी अर्धशतकों के दम पर यूपी वॉरियर्स (UP Warriorz) ने सोमवार (20 मार्च) को मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेले गए वुमेंस प्रीमियर लीग (WPL) 2023 के मुकाबले में गुजरात जायंट्स (Gujarat Giants) को 3 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही यूपी वॉरियर्स ने प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर ली है। मुंबई इंडियंस वुमेन और दिल्ली कैपिटल्स वुमेन भी प्लेऑफ में पहुंच गई है। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर वुमेन और गुजरात जायंट्स की टीम ग्रुप स्टेज से बाहर हो गई है। 

गुजरात जायंट्स के 178 रन के जवाब में यूपी वॉरियर्स ने एक गेंद बाकी रहते हुए 7 विकेट गंवाकर जीत हासिल कर ली।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी यूपी वॉरियर्स की शुरूआत खराब रही और 39 रन के कुल स्कोर पर 3 विकेट गिर गए। इसके बाद तहलिया मैक्ग्राथ ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक जड़ा, 38 गेंदों में 11 चौकों की मदद से 57 रन की पारी खेली। मैक्ग्राथ के पवेलियन लौटने के बाद ग्रेस हैरिस ने तूफानी बल्लेबाजी की। हैरिस ने 41 गेंदों में 72 रन बनाए, जिसमें उन्होंने 7 चौके और 4 छक्के जड़े।

गुजरात जायंट्स के लिए किम गर्थ, मोनिका पटेल, एश्ले गार्डनर, तुनजा कवंर और स्नेह राणा ने एक-एक विकेट लिया।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात जायंट्स ने एश्ले गार्डनर और दयालन हेमलता के अर्धशतकों की बदौलत 6 विकेट के नुकसान पर 178 रन बनाए थे। गार्डनर ने 39 गेंदों में 6 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 60 रन बनाए। वहीं हेमलाता ने 33 गेंद में 6 चौकों और 3 छक्कों की बदौलत 57 रन की पारी खेली।

Also Read: IPL के अनसुने किस्से

यूपी वॉरियर्स के लिए राजेश्वरी गायकवाड़ और पार्शवी चोपड़ा ने दो-दो, अंजली सरवानी और सोफी एक्लेस्टोन ने एक-एक विकेट हासिल किया।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें