उर्वशी रौतेला कह रही थी मिस्टर RP ने 17 मिस्ड कॉल किए थे, कहीं वो RP आप तो नहीं हो भैया

Updated: Thu, Aug 11 2022 13:42 IST
Rishabh Pant

टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की। इस स्टोरी में उन्होंने बिना नाम लिए बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला पर तंज कसा। ऋषभ पंत ने #merapichachorhoBehen #jhutkibhilimithotihai हैशटैग के साथ लिखा, 'ये देखना फनी है कि कुछ लोग सुर्खियों में बने रहने के लिए इंटरव्यू में कितना झूठ बोलते हैं। दुख होता है ये देखकर कि लोग नाम और फेम के लिए कितने ललायित हैं। ईश्वक उनकी रक्षा करे।'

ऋषभ पंत ने अपनी इस इंस्टाग्राम स्टोरी को कुछ देर में डिलीट तो कर दिया लेकिन, तब तक काफी देर हो चुकी थी और फैंस सोशल मीडिया पर इसको लेकर तरह-तरह के मीम्स बनाने लगे। एक मीम में रिकी पोंटिंग जिनका नाम भी RP ही है उसके साथ पंत की फनी फोटो शेयर करते हुए लिखा गया, 'वो कह रही थी मिस्टर RP ने 17 मिस्ड कॉल किए थे, कहीं वो RP आप तो नहीं हो भैया।'

एक यूजर ने लिखा, 'ऋषभ पंत भाई कितना बेईज्जती करेगा उर्वशी रौतेला की। 2 साल पहले व्हाट्सएप पे ब्लॉक फिर एक स्टोरी में उसे लायर बोला और सिस्टर जोन कर दिया। इंस्टा स्टोरी डिलीट भी कर दी।' इसके अलावा भी इस पूरे मामले पर फैंस कमेंट कर रिएक्शन दे रहे हैं।

उर्वशी रौतेला ने साधा था RP पर निशाना: उर्वशी रौतेला ने एक इंटरव्यू में कहा था, 'मैं वराणसी में शूट कर रही थी वहां से मेरी फ्लाइट थी और मैं दिल्ली आई थी। वहां मैंने दिन भर शूटिंग की थी। आपको पता है कि लड़कियों को तैयार होने में लड़कों से ज्यादा टाइम लगता है। मिस्टर RP लॉबी में मेरा इंतजार कर रहे थे। वो मुझसे मिलना चाहते थे। 10 घंटे हो गए थे मैं इतना थकी हुई थी कि शो गई थी।'

यह भी पढ़ें: 21 दिन की जिस बच्ची को माता-पिता ने फेंका, नियति ने उसे बनाया ऑस्ट्रेलिया का कैप्टन

मिस्टर RP ने किए थे मुझे 17 मिस्ड कॉल: मुझे कॉल आ रहे थे लेकिन मुझे पता ही नहीं चल रहा था कि मुझे कॉल आ रहे हैं। मैं ये नहीं बताऊंगी की मिस्टर RP कौन हैं। जब मैं उठी मैंने देखा 16-17 मिस्ड कॉल थे मिस्टर RP के तब मुझे बेहद बुरा लगा था कि कोई मेरा इंतजार कर रहा था और मैं उनसे मिल नहीं पाई। मैंने तब उनसे बोला था जब आप मुंबई आओगे तब हम मिलेंगे।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें