9 चौके, 8 छक्के और 113 रन! Vaibhav Suryavanshi ने ऑस्ट्रेलिया में फिर उठाया तूफान, टेस्ट में 78 गेंदों में ठोका शतक

Updated: Wed, Oct 01 2025 11:42 IST
Vaibhav Suryavanshi

Vaibhav Suryavanshi Century: भारत के 14 साल के बल्लेबाज़ वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) ऑस्ट्रेलिया में अपनी विस्फोटक बल्लेबाज़ी से धमाल मचा रहे हैं। आलम ये है कि इस बार उन्होंने ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 टीम के गेंदबाज़ों की जबरदस्त कुटाई करते हुए टेस्ट मुकाबले में सिर्फ 78 गेंदों में सेंचुरी ठोकने का कारनामा किया है।

जी हां, ऐसा ही हुआ है। जान लें कि इंडिया अंडर19 टीम ऑस्ट्रेलिया के टूर पर है जहां वो मेजबान टीम के खिलाफ तीन मैचों की ODI सीरीज खेलने के बाद अब टेस्ट सीरीज (दो मैचों की सीरीज) खेल रहे हैं। इस सीरीज का पहला मुकाबला ब्रिसबेन के इयान हीली स्टेडियम में खेला जा रहा है जहां मुकाबले के दूसरे दिन वैभव सूर्यवंशी ने भारत के लिए ओपनिंग करते हुए 86 गेंदों पर 113 रनों की तूफानी शतकीय पारी खेली।

खास बात ये है कि 14 साल के वैभव ने अपनी इनिंग के दौरान 131.40 की स्ट्राइक रेट से आक्रमक बल्लेबाज़ी की और 9 चौके और 8 जड़े। यानी उन्होंने अपनी इस टेस्ट इनिंग में सिर्फ बाउंड्रीस के दम पर 84 रन (36 रन चौके से और 48 रन छक्कों से) ठोके।

गौरतलब है कि इससे पहले उन्होंने ODI सीरीज में भी काफी प्रभावित किया था और 3 इनिंग में 41.33 की औसत से 124 रन बनाए थे।

Also Read: LIVE Cricket Score

बात करें अगर इस मुकाबले की तो पहले यूथ टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी चुनी थी जिसके बाद उन्होंने 91.2 ओवर में 243 रन बनाए। मेजबान टीम के लिए स्टीव होगन ने सबसे बड़ी इनिंग खेली और 246 गेंदों पर 92 रन ठोके। इसके जवाब में खबर लिखे जाने तक टीम इंडिया 70 ओवर में 7 विकेट खोकर 386 रन बना चुकी है। वैभव सूयवंशी के अलावा वेदांत त्रिवेदी ने भी 192 गेंदों पर 140 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली। यहां से टीम इंडिया के पास मेजबानों पर 143 रनों की बढ़त है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें