VIDEO: वरूण चक्रवर्ती ने किया 'थाला धोनी' का बुरा हाल, 12 गेंद में वो कर दिया जो कोई गेंदबाज नहीं कर पाया

Updated: Sun, Sep 26 2021 20:15 IST
Image Source: Twitter

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के स्पिनर वरूण चक्रवर्ती (Varun Chakaravarthy) ने रविवार (26 सितंबर) को आबू धाबी में खेले गए आईपीएल 2021 के मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज एमएस धोनी (MS Dhoni) को आउट कर इतिहास रच दिया।

छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे धोनी ने चार गेंद खेलकर सिर्फ 1 रन बनाया और वरूण ने उन्हें बोल्ड कर पवेलियन का रास्ता दिखाया। इसके साथ ही वरूण आईपीएल में धोनी को सबसे ज्यादा बार बोल्ड करने वाले गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने तीसरी बार धोनी को बोल्ड किया है। इस मामले में उन्होंने महान गेंदबाज लसिथ मलिंगा का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने अपने पूरे करियर में दो बार यह कारनामा किया था। 

वरूण ने आईपीएल मे चेन्नई के खिलाफ तीन मैच खेले हैं और इस दौरान धोनी को 12 गेंद डाली है। जिसमें सिर्फ 10 रन देकर उन्हें तीन बार बोल्ड किया है।  

Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads

बता दें कि रोमांचक मुकाबले में चेन्नई ने कोलकाता को 2 विकेट से हरा दिया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता ने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 171 रन बनाए। इसके जवाब में चेन्नई ने 8 विकेट गवांकर आखिरी गेंद पर जीत हासिल की। चेन्नई की टीम पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर पहुंच गई है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें