VIDEO : चक्रवर्ती के चक्रवात में फंसे मैक्सवेल, आर्किटेक्ट ने किया चारों खाने चित्त

Updated: Mon, Sep 20 2021 22:25 IST
Image Source: Google

वरुण चक्रवर्ती (3/13) और आंद्रे रसेल (3/9) के शानदार गेंदबाजी के दम पर कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) ने यहां शेख जायेद स्टेडियम में खेले जा रहे आईपीएल 2021 के 31वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) को 19 ओवर में 92 रन पर ऑल आउट कर दिया।

इसके बाद केकेआर ने एक विकेट गंवाकर लक्ष्य को आसानी से हासिल भी कर लिया। हालांकि, आरसीबी की पारी के दौरान जिस खिलाड़ी ने महफिल लूटी उसका नाम था वरुण चक्रवर्ती। आर्किटेक्ट से बॉलर बने चक्रवर्ती ने पूरी आरसीबी को अपनी गेंदों पर नचाते हुए चार ओवरों में सिर्फ 13 रन देकर तीन विकेट हासिल किए।

इस दौरान आरसीबी फैंस को सबसे ज्यादा उम्मीद ग्लेन मैक्सवेल से थी क्योंकि पहले हाफ में उनके बल्ले ने जमकर रन बरसाए थे। लेकिन दूसरे हाफ के पहले मैच में वो बेरंग नजर आए और चक्रवर्ती की मिस्ट्री में फंस गए। चक्रवर्ती के खिलाफ हवाई शॉट खेलने के चक्कर में वो क्लीन बोल्ड हो गए और आरसीबी की बल्लेबाज़ी ताश के पत्तों की तरह ढह गई।

Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads

केकेआर की इस जीत ने उनकी प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों को ज़िंदा रखा है। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले मुकाबलों में वरुण और केकेआर इस प्रदर्शन को दोहराने में सफल रहते हैं या नहीं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें