VIDEO: चक्रवर्ती ने डाली गज़ब की बॉल, ग्लेन फिलिप्स को कर डाला क्लीन बोल्ड
Varun Chakravarthy Clean Bowled Glenn Phillips: न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल मुकाबले में भारत को जीत के लिए 252 रनों का लक्ष्य दिया है। एक समय कीवी टीम 270-280 के स्कोर की तरफ बढ़ती दिख रही थी लेकिन भारतीय स्पिनर्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए न्यूजीलैंड को 251 पर रोक दिया।
भारत के लिए कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती ने सबसे ज्यादा दो-दो विकेट लिए। वरुण को कप्तान रोहित ने पहले पावरप्ले में ही गेंद थमा दी और वरुण ने सबसे पहले विल यंग को एलबीडब्ल्यू आउट करके अपनी टीम को पहली सफलता दिलाई। इसके बाद वरुण ने शानदार गेंदबाजी करते हुए मिडल ओवर्स में ग्लेन फिलिप्स को भी क्लीन बोल्ड किया।
कीवी पारी के 38वें ओवर की पांचवीं गेंद पर चक्रवर्ती ने फिलिप्स को चारों खाने चित्त करते हुए क्लीन बोल्ड कर दिया। अगर चक्रवर्ती फिलिप्स को उस समय आउट ना करते तो शायद ये स्कोर और भी बढ़ा हो सकता था। आप फिलिप्स के विकेट का वीडियो आप नीचे देख सकते हैं।
इस मैच की बात करें तो टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड टीम की शुरूआत अच्छी रही और रचिन रविंद्र ने विल यंग केसाथ मिलकर 7.5 ओवर में 57 रन जोड़े। लेकिन अगले 18 रन के अंदर कीवी टीम के 3 विकेट गिर गए। शानदार फॉर्म में चल रहे रविंद्र ने 29 गेंदों में 37 रन बनाए। व,हीं विल यंग ने 15 रन औऱ केन विलियमसन ने 11 रन बनाए।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
मिडल ऑर्डर में डेरिल मिचेल ने ग्लेन फिलिप्स के साथ मिलकर पारी को संभाला और पांचवें विकेट के लिए 57 रनों की साझेदारी की। मिचेल ने 101 गेंदों में 63 रन की पारी खेली,जिसमें 3 चौके जड़े। वहीं फिलिप्स ने 52 गेंदों में 34 रन का योगदान दिया। अब इस मैच में कीवी टीम की उम्मीदें गेेंदबाजों पर आकर टिक गई हैं।