ICC T20I Rankings: भारत के विस्फोटक बल्लेबाज तिलक वर्मा (Tilak Varma) बल्लेबाजों की आईसीसी टी-20 इंटरनेशनल दो पायेदान ऊपर चढ़कर चौथे स्थान पर आ गए हैं। वहीं स्पिनर वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakravarthy) ने नंबर 1 पर अपनी स्थिति और मजबूत की है।
तिलक ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ जारी टी-20 इंटरनेशनल सीरीज के पहले तीन मैच में क्रमश: 26, 62 और नाबाद 26 रन की पारी खेली। इससे उन्होंन रैंकिंग में पाकिस्तान के साहेबजादा फरहान और इंग्लैंड के जोस बटलर को पीछे छोड़ दिया। भारतीय बल्लेबाजल अभिषेक शर्मा रैंकिंग में नंबर 1 पर बने हुए हैं, उनके बाद इंग्लैंड के फिल सॉल्ट और श्रीलंका के पथुम निसांका हैं। इस साल जनवरी में तिलक रैंकिंग में दूसरे स्थान तक पहुंचे थे जो उनके करियर का बेस्ट था।
भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव अब टॉप 10 से बाहर होने की कगार पहुंच गए हैं। 669 की रेटिंग के साथ नंबर 10 पर पहुंच गए हैं। अब एक और पारी में नाकामी सूर्या को टॉप 10 से बाहर कर देगी।
भारत के खिलाफ तीसरे टी-20 में 61 रन की शानदार पारी खेलने वाले साउथ अफ्रीका के एडन मार्करम 29वें स्थान पर और दूसरे मैच में 90 रन की विजयी पारी खेलने वाले क्विंटन डी कॉक 53वें स्थान पर आ गए हैं।
वहीं पहले तीन मैच में 6 विकेट झटकने वाले वरुण पहले स्थान पर बने हुए हैं, उन्हें 36 पॉइंट्स हो गए हैं और करियर के बेस्ट 818 पॉइंट्स हो गए हैं।
दोनों टीम के तेज गेंदबाजों को भी रैंकिंग में फायदा हुआ है। बाएं हाथ के भारतीय तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह 16वें स्थान पर, साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज मार्को यान्सेन 25वें और लुंगी एंगिडी 44वें स्थान पर पहुंच गए हैं।