VIDEO: 6.7 फीट लंबे कैरेबियाई गेंदबाज़ को वेंकटेश ने मारा अद्भूत छक्का, 80 मीटर दूर जाकर गिरी बॉल
IND vs WI T20: भारत वेस्टइंडीज के बीच टी20 सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच ईडन गार्डन में खेला जा रहा है। इस मैच में वेस्टइंडीज की टीम का जीत दर्ज करने के लिए 185 रनों की जरूरत हैं। भारतीय पारी के दौरान सूर्यकुमार यादव(65) और वेंकटेश अय्यर(35) ने विस्फोटक पारी खेली है।
बाएं हाथ के मीडिल आर्डर बल्लेबाज़ वेंकटेश अय्यर ने 19 बॉल का सामना करते हुए 35 रन बनाए। इस धकाड़ बल्लेबाज़ ने अपनी पारी में लगभग 185 के स्ट्राइक रेट से कैरेबियाई गेंदबाज़ों की पिटाई करते हुए चार चौके और दो शानदार छक्के लगाए। इसी दौरान वेंकटेश ने वेस्टइंडीज के 6.7 फीट लंबे गेंदबाज़ जेसन होल्डर को भी निशाने पर लिया और उनके ओवर में अपनी बल्लेबाज़ी स्किल्स दिखाते हुए गज़ब का छक्का जड़ा जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
वेंकटेश का ये अद्भूत छक्का भारतीय पारी के 18वें ओवर में देखने को मिला। उस समय अय्यर के साथ सूर्यकुमार यादव बल्लेबाज़ी कर रहे थे। जेसन होल्डर के ओवर की पांचवीं बॉल पर बाएं हाथ इस बल्लेबाज़ ने बॉल की लाइन पर आते हुए गेंदबाज की स्पीड का पूरा फायदा उठाया और फाइन लेग की तरफ गज़ब का छक्का जड़ दिया। वेंकटेश के बल्ले से निकला ये शॉट क्लासी होने के साथ-साथ इतना शानदार था कि ये बॉल सीधा 80 मीटर की दूरी पर जाकर गिरी और अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसे फैंस काफी पसंद भी कर रहे है।
Also Read: टॉप 10 लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज
बता दें कि मैच में वेस्टइंडीज की टीम ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला किया था, जिसके बाद भारतीय टीम ने पांच विकेटो के नुकसान पर 184 रन बनाए। अब वेस्टइंडीज की टीम को ये मैच जीतने के लिए 185 रनों की जरूरत है। तीन मैचों की इस सीरीज में भारतीय टीम 2-0 से आगे है।