IPL 2023: पंजाब भी ऐसे ही हारा था... वेंकटेश प्रसाद ने फिर केएल राहुल को लगाई लताड़
लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम गुजरात टाइटंस, LSG के होमग्राउंड पर इंडियन प्रीमियर लीग का 30वां मुकाबला खेला गया था। मेजबानों ने एक स्लो पिच तैयार की थी। इकाना स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए मुश्किल से स्कोरबोर्ड पर 135 रन टांगे थे। लखनऊ सुपर जायंट्स के पास एक आसान मैच जीतने का मौका था। आखिरी 6 ओवर में टीम को सिर्फ 31 रन बनाने थे, लेकिन इसके बाद रनों का अकाल पड़ गया और लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम 20 ओवर में सिर्फ 128 रन तक ही पहुंच सकी। इस मैच में हार के बाद अब कप्तान केएल राहुल को ट्रोल किया जा रहा है।
केएल राहुल को क्रिकेट फैंस लताड़ रहे हैं जिसका एक बड़ा कारण है। दरअसल, राहुल ने मैच में 61 गेंदों पर सिर्फ 68 रन बनाए। मैच के अहम मौके पर उनके बैट से चौके-छक्के तो दूर सिंगल-डगल तक नहीं निकले। मैच के बाद खुद राहुल ने यह स्वीकारा की आखिर मैदान पर क्या हो रहा था उन्हें कोई अंदाजा नहीं रहा। अब केएल राहुल से नाराज लाखों फैंस की तरह भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर वेंकटेश प्रसाद ने भी लखनऊ के कप्तान को लताड़ लगाई है।
वेंकटेश प्रसाद ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से बिना केएल राहुल का नाम लिए उन्हें घेरा है। उन्होंने लिखा, 'जब 35 गेंदों में 30 रनों की जरूरत होती है और 9 विकेट हाथ में होते हैं तो रन का पीछा करने के लिए कुछ धमाकेदार बल्लेबाज़ी की जरूरत होती है। 2020 में पंजाब के साथ भी कुछ मौकों पर ऐसा ही हुआ था वो आसानी से जीता हुआ मैच हार गए थे। इस मैच में गेंदबाज़ी में गुजरात जितनी शानदार थी और हार्दिक अपनी कप्तानी में स्मार्ट दिखे, उतनी ही लखनऊ ने बेवकूफी की।'
बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ जब वेंकटेश प्रसाद ने केएल राहुल को उनकी धीमी बल्लेबाज़ी या खराब फॉर्म के लिए निशाने पर लिया हो। इससे पहले भी वह ऐसा कर चुके हैं। वेंकटेश प्रसाद बेबाक अंदाज में अपने बयान रखते हैं यही वजह है उनकी हाल ही में साथी खिलाड़ी आकाश चोपड़ा से सोशल मीडिया पर भड़प हो गई थी।
Also Read: IPL T20 Points Table
गौरतलब है कि इस सीजन भी केएल राहुल काफी धीमी बल्लेबाज़ी करते नजर आए हैं। राहुल ने सीजन में अब तक 7 मैचों में 262 रन बनाए हैं, लेकिन इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट महज 113.91 का रहा है। यही वजह है लखनऊ सुपर जायंट्स को कहीं ना कहीं अपने कप्तान की धीमी पारी के कारण मुश्किलों का सामना करना पड़ा है।