सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी: विदर्भ ने करीबी मुकाबले में उत्तर प्रदेश को 10 रन से दी मात

Updated: Sun, Mar 10 2019 20:32 IST
Twitter

इंदौर, 10 मार्च (CRICKETNMORE)| सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टूर्नामेंट में विदर्भ ने यहां सैयद मुश्ताक अली टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में सुपर लीग चरण के ग्रुप-बी मैच में रविवार को उत्तर प्रदेश को 10 रन से हरा दिया। विदर्भ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट पर 143 रन का स्कोर बनाया और फिर उत्तर प्रदेश को नौ विकेट पर 133 रन पर रोक दिया। 

यूपी के लिए समर्थ सिंह ने सर्वाधिक 39 रन बनाए। उनके अलावा उपेंद्र यादव ने 26 और कप्तान आकाशदीप नाथ ने 17 रन बनाए। 

विदर्भ के लिए श्रीकांत वाग ने तीन, अक्षय कारनेवर ने दो और रवि जंगिद तथा अक्षय वखाड़े ने एक-एक विकेट लिए। 

इससे पहले, विदर्भ ने पूरे 20 ओवर खेलने के बाद सात विकेट पर 143 रन का स्कोर बनाया। टीम के लिए अर्थवा टाइडे ने 41, शलभ श्रीवास्तव ने 23, जितेश शर्मा ने 22 और रवि जंगिद ने नाबाद 19 रन बनाए। 

उत्तर प्रदेश के लिए मोहसिन खान और अंकित चौधरी ने दो-दो जबकि अंकित राजपूत, यश दयाल और सौरभ कुमार ने एक-एक विकेट लिए।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें