VIDEO: बेन स्टोक्स ने छोड़ा आसान कैच, फिर खाया छक्का और हार गई टीम

Updated: Tue, Jul 27 2021 11:36 IST
Image Source: Google

द हंड्रेड में ट्रेंट रॉकेट्स और नॉर्थरन सुपर चार्जर्स के बीच खेले गए मुकाबले में ट्रेंट रॉकेट्स ने इस मुकाबले को 2 विकेट से अपने नाम किया।

एक समय ऐसा लग रहा था कि रॉकेट्स की टीम यह मुकाबला हार जाएगी लेकिन आखिरकार शुरू से क्रीज पर टिके उनके सलामी बल्लेबाज एलेक्स हेल्स ने डेविड विले को मैच की 94वीं गेंद पर छक्का जमाते हुए मैच को अपने नाम कर लिया।

हालांकि इस जीत का श्रेय कही ना कही सुपरचार्जर्स के कप्तान बेन स्टोक्स को देना चाहिए जब उन्होंने बाउंड्री पर हेल्स का बेहद आसान कैच छोड़ दिया। यह नजारा मैच के 77वें गेंद पर देखने को मिला जब आदिल रशीद की गेंद पर हेल्स ने एक बड़ा शॉट लगाने की कोशिश की। यह गेंद हेल्स के बल्ले पर ठीक से नहीं आई और ऐसा लग रहा था बेन स्टोक्स इस गेंद को बेहद आसानी से कैच कर लेंगे। स्टोक्स ने ना सिर्फ कैच छोड़ा बल्कि हेल्स को इसपर 6 रन भी मिल गए।

हेल्स ने इसके बाद स्टोक्स के जख्मों पट नमक छिड़कते हुए मैच के 90वें गेंद पर एक जोड़दार छक्का जड़ा।

हेल्स ने 34 गेंदों पर 40 रनों की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 2 चौके और 3 छक्के भी लगाए।

नॉर्थरन सुपरचार्जर्स ने मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए अपने सभी विकेट खोकर 132 रन बनाए। इसके बाद बल्लेबाजी करने आये ट्रेंट रॉकेट्स ने मैच को 94 गेंद में ही 8 विकेट खोकर 134 रन बनाते हुए हासिल कर लिया।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें