पाकिस्तान के स्टेडियम में हो रही है मिर्च और कद्दू की खेती, देखें वायरल VIDEO

Updated: Wed, Aug 18 2021 16:29 IST
Image Source: Google

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपने देश की क्रिकेट सुविधाओं का स्तर गिरा दिया है। पाकिस्तान सुपर लीग में भी कई विदेशी खिलाड़ियों ने वहां ब्रेकफास्ट में मिल रही चीजों को लेकर शिकायत की। 

हाल ही में पाकिस्तान में जर्जर क्रिकेट हालात को दर्शाता एक और अनोखा और चिंताजनक नजारा देखने को मिला। इस देश का एक क्रिकेट स्टेडियम अब खेत में बदल चुका है और इसमें हरी मिर्च, कद्दू और अन्य सब्जियां उगाए जा रहे हैं।

खानेवाल स्टेडियम की इस दयनीय हालत को पाकिस्तान के एक न्यूज चैनल एआरवाई ने दिखाया और इसके बिगड़ते हालात को लेकर खुलासा किया। यह स्टेडियम पाकिस्तान के पंजाब प्रोविंस में स्थित है।

रिपोर्ट की माने तो इस स्टेडियम का निर्माण पाकिस्तानी क्रिकेट को जमीनी रूप से बढ़ावा देने तथा वहां के लोकल और युवा टैलेंट को सही से निखारना था। करोड़ो की लागत से बने इस स्टेडियम में प्रैक्टिस एरिया, पवेलियन सहित कई और बड़ी सुविधाएं थी।

जिला प्रशासन के अंतर्गत आने वाले इस स्टेडियम में किसान अब तरह-तरह की सब्जियां उगा रहे हैं। स्टेडियम की इस दुर्दशा पर वहां के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने भी निराशा जाहिर की है और कहा कि,"देखकर बहुत ही दुख हो रहा है।"

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें