अफगानिस्तान के खिलाफ मैच से पहले विजय शंकर हुए चोटिल,इसे मिल सकती है प्लेइंग XI में जगह

Updated: Thu, Jun 20 2019 16:42 IST
Vijay Shankar (Twitter)

20 जून,(CRICKETNMORE)। अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाले मुकाबले से पहले भारतीय क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है। टीम के ऑलराउंडर विजय शंकर प्रैक्टिस के दौरान चोटिल हो गए हैं। 

टीम से जुड़े एक सूत्र ने पीटीआई से बातचीत में कहा है कि बुधवार को प्रैक्टिस के दौरान जसप्रीत बुमराह की गेंद विजय शंकर के पंजे में गेंद लग गई थी। जिसके बाद वह दर्द से करहाते हुए दिखे थे। 

हालांकि चोट ज्यादा गंभीर नहीं हैं लेकिन सूत्र ने बताया है कि अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाले मुकाबले में शंकर हिस्सा नहीं लेंगे। 

गौरतलब है कि शंकर को टीम में नंबर 4 पर बल्लेबाजी के लिए चुना गया था। पाकिस्तान के खिलाफ अपने पहले वर्ल्ड कप मैच में उन्हें इस नंबर पर बल्लेबाजी करने का मौका तो नहीं मिला लेकिन उन्होंने गेंदबाजी में कमाल दिखाते हुए इमाम उल हक और सरफराज अहमद को आउट किया था। 

शंकर की जगह विस्फोटक युवा बल्लेबाज ऋषभ पंत को प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है। जिन्हें शिखर धवन के चोटिल होकर वर्ल्ड कप से बाहर होने के बाद टीम में मौका मिला है। 
 
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें