टेस्ट क्रिकेट में कोहली का एक और बड़ा कारनामा, सचिन भी नहीं कर पाए थे ऐसा
18 नवंबर, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। विशाखापत्तनम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच का पहला दिन खत्म होने तक भारतीय टीम ने 4 विकेट के नुकसान पर 317 रन बना लिए हैं। कप्तान विराट कोहली नाबाद 151 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। अपनी इस बेहतरीन पारी के दौरान कोहली ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। BREAKING: इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज से गौतम गंभीर बाहर
कोहली 50 टेस्ट मैचों के सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं। अपना 50वां टेस्ट खेल रहे कोहली ने आज अपने करियर का 14वां शतक जड़ा।लाइव मैच में पुजारा पर भड़के कोहली, दिया ऐसा निर्देश: VIDEO
ऑस्ट्रेलिया के महान बल्लेबाज डॉन ब्रैडमैन ने 50 टेस्ट मैचों में 28 शतक जड़े थे। दूसरे नंबर पर भारतीय बल्लेबाज सुनील गावस्कर हैं जिनके नाम 50 टेस्ट मैचों में 20 शतक दर्ज हैं। तीसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज सलामी बल्लेबाज मैथ्यू हेडन हैं, उन्होंने अपने पहले 50 मैचों में 18 शतक जड़े थे। OMG: भारत के इस युवा बल्लेबाज ने तोड़ा रोहित शर्मा के 264 रन के रिकॉर्ड को