मैच के बाद कोहली का दिखा नया अंदाज, पहली बार की ऐसी कमेंट्री की दंग रह गया क्रिकेट वर्ल्ड

Updated: Mon, Nov 21 2016 21:29 IST

21 नवंबर, विशाखापट्नम (CRICKETNMORE)। विशाखापट्नम में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच को भारत ने 246 रन से इंग्लैंड को हरा दिया। कोहली को उनके शानदार बल्लेबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया। कोहली ने खोला राज, अश्विन नहीं इस वजह से भारत को मिली जीत

जहां एक और अपनी बल्लेबाजी से कोहली ने कमाल कर दिया तो वहीं इसी टेस्ट मैच के दौरान कुछ ऐसा हुआ जो क्रिकेट फैन्स के लिए नई बात थी। भारत से हार के बाद बौखलाया पूर्व इंग्लैंड क्रिकेटर, भारत के स्पिन गेंदबाजों को कहा चीटर

हुआ ये कि रवि शास्त्री अपनी यूनिक कमेंट्री के लिए जाने जाते हैं तो शास्त्री ने अपने कमेंट्री के दौरान ट्रेसर बूल्लेट चैंलेज नाम का एक चैंलेज सभी चहते खिलाड़ियों को दिया। इस चैंलेज में शर्त ये थी कि शास्त्री की कमेंट्री की नकल करनी होती है। दूसरे टेस्ट मैच में कोहली का एक और कारनामा, तोड़ दिया एक साथ कई दिग्गजों के रिकॉर्ड को

रवि शास्त्री के इस चैंलेंज को कोहली ने कबूल किया। कोहली के अलावा अश्विन और हार्दिक ने भी शास्त्री की तरह कमेंट्री करके क्रिकेट फैन्स को हैरान कर दिया। OMG: कोहली ने दूसरे टेस्ट मैच में अंपायर पर दिखाई अपनी दादागिरी, गुस्सा होकर किया हंगामा

यहां देंखें कैसे कोहली, अश्विन और हार्दिक पांड्या ने रवि शास्त्री के चैलेंज को स्वीकार कर कमाल कर दिया.. OMG: भारत के इस युवा बल्लेबाज ने तोड़ा रोहित शर्मा के 264 रन के रिकॉर्ड को

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें