पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर बोले, विराट कोहली एक शानदार खिलाड़ी हैं

Updated: Wed, Oct 27 2021 00:09 IST
Image Source: Twitter

पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) की तारीफ की है। पाकिस्तान के खिलाफ कोहली ने बेहतरीन पारी खेली, जिसके बाद गावस्कर ने उन्हें शानदार खिलाड़ी बताया।

गावस्कर ने मंगलवार को स्टार स्पोर्टस से कहा, पाकिस्तान के खिलाफ भारत ने दो विकेट जल्दी गवां दिए, जिसके बाद कोहली ने न सिर्फ पारी को संभाला बल्की टीम को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।

उन्होंने कहा, जिस तरह कोहली ने पारी को संभाला और लगातार रन बनाते रहे खास तौर पर शाहीन अफरीदी के खिलाफ जो छक्का लगाया वह काफी शानदार रहा।

गावस्कर ने शाहीन की भी तारीफ की और कहा, शाहीन ने बहुत अच्छी गेंदबाजी की। जिस तरह से उन्होंने अपनी गेंदबाजी में मिश्रण किया वह काबिल ए तारीफ था।

Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads

उन्होंने कहा, कोहली के लिए यह महत्वपूर्ण था कि वह क्रीज से आगे आकर शाहीन के खिलाफ रन बनाएं। शाहीन की गेंद जिस तरह से स्वींग कर रही थी उसके लिए विराट ने सही रणनीति अपनाई। 
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें