VIDEO: विराट और अनुष्का ने दिया एक दूसरे को फ्लाइंग किस, RCB की जीत के बाद वायरल हो रहा है वीडियो
Virat And Anushka Flying Kiss Video: आईपीएल 2025 के आखिरी लीग मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 6 विकेट से हराकर क्वालिफायर 1 में अपनी जगह पक्की कर ली। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 228 रन का ऐतिहासिक लक्ष्य सिर्फ 18.4 ओवर में चेज करके क्वालिफायर 1 का टिकट हासिल किया।
इस मैच में जीत के बाद आरसीबी फैंस में खुशी की लहर दौड़ गई। वहीं, मैच के बाद विराट कोहली और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा का एक वीडियो भी वायरल हो गया जिसमें दोनों एक दूसरे को फ्लाइंग किस करते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को आप नीचे देख सकते हैं।
Also Read: LIVE Cricket Score
इस मैच की बात करें तो लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में जमकर रनों की बरसात हुई। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए लखनऊ सुपर जायंट्स ने कप्तान ऋषभ पंत के धमाकेदार शतक की मदद से 227/3 का विशाल स्कोर खड़ा किया। पंत ने सिर्फ 61 गेंदों में 11 चौके और 8 छक्कों की मदद से नाबाद 118 रन बनाए और मिचेल मार्श (67 रन) के साथ 152 रन की बड़ी साझेदारी की। हालांकि, अंत में आरसीबी के बल्लेबाजों के आगे ये स्कोर बौना साबित हुआ।
आरसीबी के बल्लेबाजों ने शानदार खेल दिखाते हुए इस लक्ष्य को 8 गेंद बाकी रहते ही हासिल कर लिया। आरसीबी के लिए विराट कोहली ने फिफ्टी जड़ी जबकि जितेश शर्मा ने सिर्फ 33 गेंदों में नाबाद 85 रन ठोकते हुए मैच का पासा पलट दिया। जितेश शर्मा ने मयंक अग्रवाल के साथ मिलकर शतकीय साझेदारी की और अपनी टीम को जीत दिला दी। इस जीत के साथ ही आरसीबी ने क्वालिफायर 1 में अपनी जगह पक्की कर ली है और अब उनकी भिड़ंत पंजाब किंग्स से होगी।