खुशखबरी! फिर पापा बनने वाले हैं विराट कोहली, एबी डीविलियर्स ने खोल ही दिया राज़

Updated: Sat, Feb 03 2024 21:31 IST
खुशखबरी! फिर पापा बनने वाले हैं विराट कोहली, एबी डीविलियर्स ने खोल ही दिया राज़ (Image Source: Google)

भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही 5 मैचों की सीरीज के पहले दो टेस्ट मैच से विराट कोहली (Virat Kohli) ने निजी कारणों की वजह से अपना नाम वापस ले लिया था। उनकी जगह रजत पाटीदार को टीम में शामिल किया गया था। अब विराट ने किस निजी कारण से नाम वापस ले लिया था उसका खुलासा रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने उनके पूर्व साथी और पूर्व साउथ अफ्रीकन क्रिकेटर एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) ने कर दिया है। डिविलियर्स ने बताया कि विराट कोहली ठीक हैं और अपने परिवार के साथ समय बिता रहे हैं। वहीं कोहली और अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) अपने दूसरे बच्चे के जन्म की उम्मीद कर रहे है। 

पूर्व साउथ अफ्रीकन क्रिकेटर ने कहा कि, "मैं बस इतना जानता हूं कि वह ठीक हैं। वह अपने परिवार के साथ थोड़ा समय बिता रहे हैं, यही कारण है कि वह पहले दो टेस्ट मैच मिस कर रहे हैं। मैं किसी और चीज की पुष्टि नहीं करने जा रहा हूं। मैं उन्हें वापस देखने के लिए इंतजार नहीं कर सकता। वह ठीक है, वह अच्छा कर रहे है। 

एबी डिविलियर्स ने विराट कोहली के साथ अपने टेक्स्ट मैसेज एक्सचेंज के बारे में जानकारी शेयर करते हुए कहा, " मैंने उन्हें लिखा, कुछ समय से मैं आपसे मिलना चाहता था। आप कैसे हैं? उन्होंने जवाब दिया, 'अभी मुझे बस अपने परिवार के साथ रहने की जरूरत है। मैं अच्छा हूँ। हां, उनका दूसरा बच्चा आने वाला है। हां, यह पारिवारिक समय है और चीजें उसके लिए महत्वपूर्ण हैं। यदि आप स्वयं के प्रति सच्चे और सच्चे नहीं हैं, तो आप इस बात का ध्यान नहीं रख पाते कि आप यहाँ किस लिए हैं। मुझे लगता है कि ज्यादातर लोगों की प्राथमिकता परिवार है। आप इसके लिए विराट को जज नहीं कर सकते।"

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा 2017 में शादी के बंधन में बंधे। इस स्टार जोड़े ने इस साल जनवरी में अपनी बेटी वामिका का तीसरा जन्मदिन मनाया।
विशेष रूप से, विराट कोहली ने 2021 में परिवार को प्राथमिकता दी थी क्योंकि तत्कालीन कप्तान अपने पहले बच्चे के जन्म के दौरान अपनी पत्नी के साथ रहने के लिए 4 टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट मैच के बाद घर लौट आए थे। कोहली के इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में वापसी करेंगे और उनके आने से टीम को मजबूती मिलेगी। 

Also Read: Live Score

वहीं भारतीय टीम की बात की जाए तो वो यशस्वी जायसवाल के दोहरे शतक (209) की मदद से पहली पारी में 112 ओवर में 396 रन बनाने में कामयाब रहा। वहीं इंग्लैंड दूसरे दिन ही अपनी पहली पारी में 55.5 ओवर में 253 के स्कोर पर सिमट गया। भारत की तरफ से जसप्रीत बुमराह ने सबसे ज्यादा 6 विकेट चटकाए। दूसरी पारी में भारत ने दूसरे दिन स्टंप्स तक बिना विकेट खोये 5 ओवर में 28 रन बना लिए है और उनकी बढ़त 171 रन की हो गयी है। स्टंप्स के समय जायसवाल 15(17) और कप्तान रोहित शर्मा 13(13) रन बनाकर खेल रहे थे। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें